आया नया फीचर, चैट में आया Voice Message अब बिना WhatsApp खोले सुन पाएंगे, जाने कैसे

अपने यूज़र्स की सहूलियत के लिए WhatsApp अब ऐसा फीचर लेकर आ रहा है जिसके चलते अब आप बिना ऐप खोले ही Voice Note को ओपेन कर लेंगे और सुन लेगें कि क्या भेजा गया है। WABetaInfo इस बात की जानकारी देते हुए ट्वीट कर बताया कि WhatsApp नोटिफिकेशन में वॉयस नोट प्रीव्यू लाने की तैयारी में है। वाबीटाइन्फो ने पोस्ट के साथ एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें देखा जा सकता है कि ये नया फीचर कैसे काम करेगा। दी गई जानकारी में ये भी बताया गया कि फिलहाल ये iOS यज़र्स के लिए टेस्ट किया जा रहा है और आने वाले समय में ये जल्द एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए भी पेश किया जाएगा। इस फीचर से ये भी स्पष्ट हो गया कि यूज़र नोटिफिकेशन से मैसेज देख कर वहीं से चैट कर सकता है।

यूज़र्स को मिलने वाले हैं कई नए फीचर्स

- WhatsApp बहुत जल्द ही ऐसा फीचर लाने वाला है जिसकी मदद से हम अपने किसी फ्रेंड को कोई वीडियो या ऑडियो फाइल भेजने से पहले चैट बॉक्स में ही एडिट कर पाएंगे। इस फीचर का नाम ‘Quick Edit Media Shortcut’ होगा। उदाहरण के लिए मान लीजिए आपको किसी ने कोई मीडिया फाइल भेजी और आप उसी को कुछ बदलाव यानी मॉडीफिकेशन के साथ किसी और को भेजना चाहते हैं तो अब इस फीचर की मदद से आप इसे एडिट कर पाएंगे। यह फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए लाया जाएगा। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि कंपनी इस फीचर को कब तक लाएगी। WABetaInfo की खबर के मुताबिक हम उम्मीद कर सकते हैं कि यह कुछ दिनों में ही रोलआउट हो जाएगा।

- WhatsApp अपने यूज़र्स के लिए एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिससे फोन में नंबर सेव करना आसान हो जाएगा। दरअसल WhatsApp अपनी ऐप में QR Code शॉर्टकट पर काम कर रहा है। WABetaInfo की दी जानकारी के मुताबिक फिलहाल इसे बीटा के लिए उपलब्ध कराया गया है।

इस फीचर से यूज़र्स कोड स्कैन करके किसी का भी कॉन्टैक्ट फोन में आसानी से सेव कर सकते हैं या फिर QR code के ज़रिए फोन नंबर शेयर किया जा सकता है। इससे फोन में नंबर सेव करने के लिए टाइप नहीं करना पड़ेगा और कोड स्कैन करके नंबर सेव किया जा सकता है। यूज़र्स को ये फीचर WhatsApp की Setting में मिलेगा।