जल्द जारी होने वाला है WhatsApp का नया अपडेट, दो बीटा वर्जन पर चल रहा है परीक्षण

एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर स्मार्टफोन चलाने वाले लाखों-करोड़ों यूजर्स के लिए खुशखबरी है। व्हाट्सएप एक बार फिर से नया अपडेट लाने जा रहा है। व्हाट्सऐप ने बीटा वर्जन पर लॉक्ड रिकॉर्डिंग फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है। लॉक्ड रिकॉर्डिंग फीचर के तहत यूजर्स वॉयस रिकॉर्डर बटन को लॉक करके वॉयस मैसेज भेज सकेंगे। बता दें कि फिलहाल वॉयस मैसेज भेजने के लिए रिकॉर्डर बटन को दबाकर रखना होता है। नए अपडेट के बाद यूजर्स को बटन दबाकर रखने की जरूरत नहीं होगी। ऐप में वॉयस रिकॉर्डिंग के लिए सिर्फ एक बार बटन को दबाना होगा, उसके बाद नॉर्मल रिकॉर्डिंग की तरह आप अपने वॉयस मैसेज को रिकॉर्ड कर सकेंगे। इसमें यूजर्स के पास रिकॉर्डिंग मोड को लॉक करने का भी ऑप्शन होगा। इसकी मदद से यूजर वॉयस को लॉक कर उसको रिकॉर्ड कर सकेंगे। नए फीचर का फिलहाल एंड्रॉयड के दो बीटा वर्जन (2.18.70 और 2.18.71) पर परीक्षण चल रहा है। तकनीकी रूप से दुरुस्त होने के बाद इसे सभी एंड्रॉयड डिवाइस के लिए मार्च के अंत तक लांच कर दिया जाएगा।

रिकॉर्डिंग के प्रीव्यू की भी होगी सुविधा :
व्हाट्सएप वॉयस रिकॉर्ड को आसान बनाने के अलावा अन्य सुविधा भी मुहैया कराएगा। यूजर लॉक्ड रिकॉर्डिंग से आवाज को रिकॉर्ड करने के बाद उसका प्रीव्यू भी सुन सकेंगे। इसकी मदद से रिकॉर्डिंग में किसी तरह की गड़बड़ी या व्यवधान का पता लगाया जा सकेगा। ऐसे में पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद ही वॉयस रिकॉर्ड को भेजने का विकल्प होगा। किसी तरह की त्रुटि होने पर उसे ‘किल’ किया जा सकेगा।