पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस का विरोध करने पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने एक महिला को जूतों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया गया है। घटना प्रदेश के मिदनापुर जिले की है, जहां पर इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया गया। जिला पार्टी के नेता दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं, वहीं स्थानीय कार्यकर्ता पार्टी के खिलाफ बोलने वालों को धमका रहे हैं। पीड़ित महिला के पति कांकाबाती ग्राम पंचायत के पूर्व तृणमूल कांग्रेस के सदस्य हैं। महिला ने बागडुबी गांव में तृणमूल कार्यकर्ताओं द्वारा बूथ कैप्चर करने का विरोध किया था और उनसे कहा था कि वे लोकतांत्रिक ढंग से चुनाव लड़ें। महिला का कहना है, 'इससे उन्हें लगा कि मैं निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन कर रही हूं।'
तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने महिला को गांव में पार्टी ऑफिस बुलाया और उसके साथ बदसलूकी की और उसके गले में जूतों की माला डालकर पूरे गांव में घुमाया। इसके अलावा महिला के साथ बदसलूकी भी की गई और उससे कान पकड़वाकर उठक-बैठक करवाई गई।
बताया जा रहा है कि जब महिला के साथ बदसलूकी की गई थी, तब क्षेत्र के बूथ प्रेसिडेंट आशिष पात्रा भी मौजूद थे। हालांकि, उनका दावा है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। वहीं मौके पर मौजूद अन्य कार्यकर्ताओं का कहना है, 'महिला ने पार्टी नेताओं का अनादर किया था और अगर कोई ऐसी हरकत करेगा, हम उसे छोड़ेंगे नहीं।' डर की वजह से महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। जिला भाजपा अध्यक्ष समित दास ने आरोपियों के खिलाफ कानून कार्रवाई करने लिए मदद की पेशकश की है। स्थानीय लोग भी डर की वजह से टीएमसी कार्यकर्ताओं की इस हरकत का विरोध नहीं कर पाए। यह घटना शुक्रवार दोपहर की है।