West Bengal: सौरव गांगुली को जन्मदिन की बधाई देने घर पहुंचीं सीएम ममता बनर्जी, चर्चाएं शुरू

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं मौजूदा समय में बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) गुरुवार यानी आज 8 जुलाई को अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। गांगुली का जन्म 8 जुलाई 1972 को कोलकाता में हुआ था। सौरव गांगुली को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं मिल रही हैं। वहीं, शाम को बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने उनके घर पहुंचीं और घर जाकर उन्हें जन्म दिन की बधाई दी हैं। सीएम ने सौरव गांगुली को फुल का गुलदस्ता और केक भेंट की। सीएम के सौरव गांगुली के घर जाने के बाद से राजनीतिक अटकलें तेज हो गई हैं। ममता और सौरव गांगुली की इस मुलाकात को बेहद महत्‍वपूर्ण बताया जा रहा है। हाल ही में हुए बंगाल चुनावों में बीजेपी सौरव गांगुली को अपनी पार्टी में शामिल करने के प्रयास में थी।

बता दें कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी की करारी शिकस्त देकर ममता बनर्जी तीसरी बार बंगाल की सीएम बनी हैं। राजभवन में आयोजित हुए शपथ ग्रहण समारोह में अन्य आमंत्रित अतिथियों में सौरव गांगुली का भी नाम शामिल था। सौरव गांगुली उस शपथ समारोह में शामिल भी हुए थे। सौरव गांगुली का ममता बनर्जी से काफी पुराना संपर्क रहा है। ममता बनर्जी सौरव गांगुली को अकादमी बनाने के लिए न्यूटाउन में जमीन भी आवंटित की थी, हालांकि बाद में उन्होंने वह जमीन वापस कर दी थी।

खुद को राजनीति से रका दूर

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान ये अटकलें लगाई जा रही थी कि सौरव गांगुली पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में हिस्सा लेंगे और बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे, लेकिन उन्होंने खुद को राजनीति से अलग रखा और सक्रिय रूप से कभी भी बीजेपी के साथ नहीं दिखें और न ही किसी अन्य पार्टी या टीएमसी के लिए प्रचार किया था।

गांगुली का हालचाल लेने अस्पताल गई थी ममता बनर्जी

गौरतलब है कि ममता बनर्जी और सौरव गांगुली के बीच बेहद अच्‍छे संबंध हैं। इस साल जनवरी में जब सौरव गांगुली को हार्ट अटैक हुआ था तब ममता उनका हालचाल लेने अस्‍पताल भी गई थीं। सौरव को बंगाल क्रिकेट संघ का अध्‍यक्ष बनाने में ममता की बड़ी भूमिका रही है। बीसीसीआई अध्‍यक्ष बनने के बाद गांगुली ने यह पद छोड़ दिया था।