कोलकाता / बच्चों की शरारत से परेशान था पड़ोसी, चौथी मंजिल से फेंका, एक की मौत दूसरा गंभीर

पश्चिम बंगाल के कोलकाता से रविवार को एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शख्स ने अपने पड़ोसी के दो बच्चों को चौथी मंजिल से नीचे इसलिए फेंक दिया क्योंकि वह उनकी शरारत से परेशान था। दरअसल, बच्चे उसके घर के दरवाजे के बाहर खेलते और शोर करते थे जिसकी वजह से उसने गुस्से में आकर दोनों को नींचे फेंक दिया। एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तार कर लिया है।

मामला बड़ा बाजार इलाके का है। पुलिस ने बताया कि एनएस रोड के नंदराम मार्केट के पास एक सौ साल पुरानी चॉल है। यहां पर रहने वाला शिब कुमार गुप्ता और बुधाना शाह दोनों इस चॉल में किराए पर रहते हैं। पेशे से ट्रांसपोर्टर बुधाना के दो बच्चे डेढ़ साल का शिवम और सात साल का विशाल थे। शिब कुमार और बुधाना का बच्चों को लेकर कई बार झगड़ा होता था। शिब कुमार गुप्ता हार्डवेयर की दुकान चलाते है। शिब कुमार ने कहा उसने कई बार बच्चों को और उनके परिवार को कहा कि उसके दरवाजे के बाहर उन्हें न खेलने दें। बच्चे दरवाजे के बाहर शोर करते थे जिससे वह परेशान होता था। शिब कुमार और बुधाना के बीच इस बात को लेकर कई बार झगड़े भी हुए थे। इसके साथ ही शिब ने चेतावनी भी दी थी कि अगर उसने बच्चों को नहीं रोका तो वह एक दिन उन्हें बालकनी से उठाकर नीचे फेंक देगा।

रविवार की शाम को बच्चे फिर से शिब के दरवाजे के बाहर बॉल से खेल रहे थे। इस दौरान बॉल बार-बार शिब के दरवाजे पर लग रही थी और घर की दिवार भी खराब हो रही थी। उसने गुस्से में बच्चों को उठाकर बालकनी से नीचे फेंक दिया। हालाकि, इस घटना के बाद उसको एहसास हुआ कि ऐसा करके उसने ठीक नहीं किया।

एक बच्चा सड़क पर तो दूसरे की गर्दन तार में फंसकर लटका

घटना पर मौजूद लोगों ने बताया कि उन्होंने शोर सुना तो वे भागकर घटनास्थल पर पहुंचे।उन्होंने देखा कि डेढ़ साल का शिवम सड़क पर पड़ा है। वहीं सात साल का विशाल स्टोर के टिन शेड के ऊपर पड़ा था। उसकी गर्दन वहां पड़े तार में फंसी थी। स्थानीय निवासी रंजीत सोनकर ने बताया कि जब हम बाहर आए तो देखा कि दोनों बच्चों के शरीर से बहुत खून बह रहा था। हम लोगों ने उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए उठाया तो पाया कि शिवम की मौत हो चुकी थी। हालांकि हम लोग दोनों को अस्पताल ले गए जहां विशाल का इलाज चल रहा है। डॉक्टर का कहना है कि अभी बच्चे की हालत गंभीर है।