कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर अब भारत में राजनीति भी जोर पकड़ती जा रही है। कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई के स्थानीय नेताओं ने लोगों में ऐसे मास्क बांटे हैं जिन पर लिखा हुआ है, 'कोरोना वायरस के इंफेक्शन से बचाइए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी'। ऐसे मास्क कई लोगों में बांटे गए हैं।
दिल्ली हिंसा से ध्यान भटकाने के लिए कोरोना वायरस को लेकर मच रही है 'हायतौबा'वहीं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी कोरोना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। दक्षिण दिनाजपुर जिले के बुनियादपुर में बुधवार को एक रैली के दौरन ममता ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर देश में जानबूझकर डर का माहौल बनाया जा रहा है, ताकि दिल्ली में हुई हिंसा से ध्यान भटकाया जा सके। पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली हिंसा से ध्यान भटकाने के लिए इस वायरस को लेकर डर पैदा कर रही है। इस क्रम में उन्होंने कुछ चैनलों को भी आड़े हाथों लिया, जिन पर कोरोना वायरस की खबरों को प्रमुखता से दिखाया जा रहा है। उन्होंने कहा, 'आज कुछ लोग कोरोना, कोरोना चिल्ला रहे हैं। हां यह खतरनाक बीमारी है, लेकिन इसे लेकर डरने की कोई जरूरत है। कुछ चैनल इस पर बढ़ा-चढ़ाकर रिपोर्ट कर रहे हैं और इसकी आड़ में दिल्ली हिंसा की घटना पर पर्दा डालने की कोशिश की जा रही है।' कोरोना वायरस को वैश्विक चिंता करार देते हुए ममता ने कहा कि दिल्ली हिंसा में जिन लोगों की मौत हुई है, वे कोरोना वारयरस से नहीं मरे हैं। उन्हें बीजेपी ने मारा है। अगर ये लोग कोरोना वायरस से मरे होते तो हम समझ सकते थे कि वे एक ऐसी बीमारी से मरे हैं, जिनका इलाज अभी उपलब्ध नहीं है। लेकिन अच्छे-खासे लोगों को निर्ममतापूर्वक मार दिया गया। जिंदगियां छीन ली गईं। बीजेपी ने कई परिवारों को तबाह कर दिया। लेकिन उनका अहंकार देखिये, उन्होंने इसके लिए माफी तक नहीं मांगी।
कई राज्य अलर्टकोरोना वायरस के भारत में फैलते देखकर कई राज्यों की सरकारें अलर्ट हो गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अरविंद केजरीवाल ने एलान किया है कि अबकी बार वो किसी भी होली मिलन समारोह में शामिल नहीं होंगे। साथ ही राष्ट्रपति भवन में भी होली मिलन कार्यक्रम नहीं होगा।
इस बार की होली होगी फीकी?इस बार कोरोना वायरस के डर से रंगों के त्योहार होली पर हर्बल और ऑर्गेनिक कलर की डिमांड लगभग डबल हो गई है। जहां पहले 100 में से 50 लोग हर्बल और ऑर्गेनिक कलर मांगते थे, उनकी संख्या अब बढ़कर 80 हो गई है। वहीं, राजस्थान पर्यटन विभाग ने सरकार के होली महोत्सव को कैंसल कर दिया है। राज्य के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि इस बार टूरिज्म विभाग होली फेस्टिवल नहीं कराएगा। साथ ही बाकी के होटलों को भी सूचित किया है कि इस तरह के आयोजन नहीं करें, जिसमें विदेशी टूरिस्ट शामिल हों।
बता दे, कोरोना वायरस भारत में भी तेजी से अपने पांव पसार रहा है। पूरे देश से 29 मामले सामने आए हैं जिनमें कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जिनमें से 3 ठीक हो चुके हैं तो 26 का इलाज जारी है। कोरोना वायरस को लेकर भारत सरकार का दावा है कि हम इससे लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से स्कूलों को एडवाइजरी जारी की गई है तो सरकार से इस वायरस के बारे में जानकारी देने के लिए जन भागीदारी पर जोर दिया है।