नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनन्द बोस आज 20 अगस्त मंगलवार को सुबह दिल्ली पहुँचे। दिल्ली पहुँचने के बाद उन्होंने सबसे पहले उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ से मुलाकात की और उसके बाद वे गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल की इन मुलाकातों को बहुत महत्व दिया जा रहा है। सम्भावना व्यक्त की जा रही है उन्होंने पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था को लेकर रिपोर्ट दी है, जो इन दिनों आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के बाद पूरी तरह से बिगड़ गई है।
इस घटना के बाद अस्पताल में हजारों की तादाद में उमड़ी भीड़ के हमले और तोड़फोड़ ने सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार की इस मामले में तीखी आलोचना हो रही है। स्वयं तृणमूल कांग्रेस के अंदर इस मामले को लेकर ममता बनर्जी की अब तक की गई कार्रवाई को लेकर आलोचना हो रही है। पार्टी के अंदर इस मामले को लेकर विरोध के स्वर उठने लगे हैं।
ऐसे हालात में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंदबोस का उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति और गृहमंत्री से मिलना राज्य में राष्ट्रपति शासन की ओर संकेत दे रहा है। पश्चिम बंगाल भाजपा इकाई इस मामले में पहले ही राज्यपाल से राष्ट्रपति शासन की माँग कर चुकी है।
अब नजर इस पर रहेगी कि राज्यपाल सीवी आनंदबोस क्या रिपोर्ट देते हैं। राज्य सरकार से मामले को लेकर तीन रिपोर्ट मांगी गई थी। हालांकि अब तक एक ही रिपोर्ट मिली है। यह मामला पूरे समाज के लिए कलंक है और लोग सड़कों पर उतर चुके हैं। समाज डरा हुआ है और सरकार इसे संभाल नहीं पा रही है। भाजपा पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग कर रही है। इसको लेकर जब राज्यपाल से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मांग तो मांग होती है। जो भी फैसला लिया जाएगा सोच समझकर और राज्य के हित में लिया जाएगा।
राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के साथ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल की इन मुलाकातों को औपचारिक मुलाकात बताया जा रहा है, लेकिन पश्चिम बंगाल के राजनीतिक हालात और कानून व्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर राष्ट्रपति के साथ राज्यपाल की मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है।
यह माना जा रहा है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात के दौरान पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने उन्हें आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या और उसके बाद पैदा हुए कानून व्यवस्था के हालात की पूरी स्थिति से अवगत कराया है।
राज्यपाल बोस के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से भी मुलाकात करने की संभावना है। बोस अमित शाह से मुलाकात कर उन्हें राज्य के हालात और राज्य में लगातार बिगड़ रही कानून व्यवस्था की स्थिति की जानकारी दे सकते हैं। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से भी मुलाकात कर बोस उन्हें कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या के मामले की पूरी रिपोर्ट देंगे।
राज्यपाल ने घटना के बाद आरजी कर मेडिकल कॉलेज का दौरा कर वहां प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों से भी मुलाकात की थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात के दौरान बोस उन्हें राज्य के डॉक्टरों की भावना से भी अवगत कराएंगे।
दरअसल, पश्चिम बंगाल में लगातार बिगड़ रहे हालात के मद्देनजर भाजपा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से लगातार इस्तीफे की मांग कर रही हैं। वहीं भाजपा के कई नेता केंद्र सरकार से पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की भी मांग कर रहे हैं।