पार्टी सांसदों के साथ ममता बनर्जी ने की बैठक, BJP को घेरने की बनाई रणनीति; शाम को सोनिया गांधी और अरविंद केजरीवाल से करेंगी मुलाकात

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) में जीत के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को अपने पांच दिवसीय दौरे के लिए दिल्ली पहुंचीं। मंगलवार को ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इसके बाद आज बुधवार को पार्टी की संसदीय दल के साथ बैठक की। यह बैठक टीएमसी के राज्यसभा सांसद सुखेंदु शेखर रॉय के आवास पर एक बजे हुई।
इस बैठक में पेगासास मुद्दा, मूल्य वृद्धि, वैक्सीन सहित विभिन्न मुद्दों पर बीजेपी सरकार को घेरने की रणनीति बनाई गई। बैठक में सांसद अभिषेक बनर्जी, सुदीप बंद्योपाध्याय, डेरेक ओ ब्रायन सहित टीएमसी के लोकसभा और राज्यसभा के सांसद उपस्थित थे।

बता दें कि कल ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ-साथ कांग्रेस नेता कमलनाथ, आनंद शर्मा और अभिषेक मनु सिंघवी के साथ बैठक की थीं। आज बुधवार को कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से शाम करीब 4:30 बजे मिलेंगी। इसके अलावा वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से शाम 6 बजे मुलाकात करेंगी। सोनिया गांधी से मुलाकात के पहले पार्टी नेताओं के साथ ममता बनर्जी ने पार्टी की रणनीति तय की। बता दें कि टीएमसी के सांसद लगातार पेगासास के मुद्दे पर संसद में हंगामा कर रहे हैं और सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं।