अब ममता बनर्जी ने खेला फुटबॉल, कहा- पूरे देश में लोकप्रिय होगा 'खेला होबे' का नारा

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने सोमवार को कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में ‘खेला होबे’ (Khela Hobe) कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए ऐलान किया कि प्रत्येक साल 16 अगस्त को ‘खेला होबे दिवस’ (Khela Hobe Diwas) का पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी खेला कम हुआ है। हर राज्य में खेला होगा। यह संसद से लेकर दिल्ली, राजस्थान और गुजरात तक देश के सभी हिस्सों में बहुत लोकप्रिय हो गया है। इस अवसर पर स्वास्थ्य इंगित परियोजना का भी उद्घाटन किया। IFA ने बंगाल फुटबॉल टीम के लिए नई जर्सी का भी उद्घाटन किया।

बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह भी घोषणा की है कि 16 अगस्त को ईडन गार्डन्स में 1980 के खेल के दौरान भगदड़ में मारे गए 16 फुटबॉल प्रशंसकों की याद में राज्य भर में ‘खेला होबे दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह दिन समर्पित करने से खेल भावना को बढ़ावा मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘खेला होबे’ नारा अब बहुत लोकप्रिय है। यह नारा संसद में भी लग रहा है। उन्होंने कहा कि कई स्टेडियमों का निर्माण, जीर्णोद्धार, मल्टीजीम, इनडोर स्टेडियमों में किया जाएगा। 25 हजार क्लबों को 5 लाख रुपये का अनुदान दिया जाएगा। मैंने कम्युनिटी पुलिस प्रोग्राम में हजारों लड़के-लड़कियों को मदद की है। राज्य भर के कोचिंग क्लबों की मदद की गई है। आईएफए के अधीन 300 क्लबों को फुटबॉल दिया जाएगा।