अमित शाह से बोली ममता बनर्जी, NRC से लोग डरे हुए हैं, नागरिकों को परेशान नहीं किया जाना चाहिए

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की। बैठक के बाद ममता बनर्जी का कहना है कि यह बैठक दो सरकारों के बीच है और इसमें ज्यादा चर्चा राज्य के विकास मुद्दों पर हुई। गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा, 'मैं पहली बार गृह मंत्री मिली। मेरा अक्सर दिल्ली आना नहीं होता। कल मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिली थी। यह मुलाकात गृह मंत्री के साथ संवैधानिक दुरुपयोग समेत कई मामलों को लेकर हुई।'

ममता ने गृह मंत्री से मुलाकात के दौरान एनआरसी का मामला भी उठाया। उन्होंने कहा, 'मैंने उन्हें एक पत्र सौंपा है। मैंने एनआरसी से बाहर किए गए 19 लाख लोगों के बारे में बात भी। इन लोगों में कई बंगाली, गोरखा और हिंदी बोलने वाले लोग भी शामिल हैं। सही नागरिकों को मौका दिया जाना चाहिए। मैं यहां कई मसलों पर चर्चा के लिए आई थी।' उन्होंने कहा कि एनआरसी से लोग डरे हुए हैं और नागरिकों को परेशान नहीं किया जाना चाहिए।

ममता ने आगे बताया कि गृह मंत्री ने पश्चिम बंगाल में एनआरसी के मामले में कुछ नहीं कहा है। गृह मंत्री ने हमारी सारी बातों को ध्यान से सुना, मुझे लगता है कि वह पॉजिटिव रोल प्ले करेंगे। उन्होंने (शाह) ने भरोसा दिलाया है कि इस मसले पर वह गौर करेंगे।

ममता की शाह से मुलाकात के मायने

सूत्रों की मानें तो इस मुलाकात को लेकर ऐसी अटकलें लगने लगी हैं कि यह कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को बचाने की कोशिश है। कुमार सीबीआई के निशाने पर हैं और उन्हें बनर्जी का करीबी माना जाता है।

दरअसल, शारदा चिटफंड मामले में कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार का पता लगाने के लिए सीबीआई ने एक विशेष टीम का गठन किया है। साथ ही उनका पता लगाने के लिए सीबीआई कई जगहों पर छापेमारी भी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, राजीव कुमार को तीन बार समन भेजा गया है। वो अब तक हाजिर नहीं हुए हैं।