बंगाल में ममता बनर्जी का जलवा बरकरार, सभी 4 सीटों पर TMC की हुई जीत

पश्चिम बंगाल की 4 सीटों पर हुए उपचुनाव में फिर से सीएम ममता बनर्जी का जादू चला है। 30 अक्टूबर को दिनहाटा, गोसाबा, खड़दह और शांतिपुर विधानसभा सीटों पर हुई वोटिंग में सभी पर टीएमीसी के उम्मीदवार ने जीत हासिल की है। दिनहाटा से उदयन गुहा, खड़दह से शोभनदेव चट्टोपाध्याय, गोसाबा से सुब्रत मंडल और शांतिपुर से टीएमसी के उम्मीदवार ब्रजकिशोर गोस्वामी ने जीत हासिल की। इसके साथ ही विधानसभा में टीएमसी के विधायकों की संख्या बढ़कर अब 217 हो गई है। यदि बीजेपी से आये पांच और विधायकों को शामिल कर लिया जाए, तो यह संख्या बढ़कर 222 हो गई है।

गोसाबा में तृणमूल उम्मीदवार सुब्रत मंडल ने जीत दर्ज की। सुब्रत मंडल 1 लाख 51 हजार वोट के अंतर से जीत हासिल किये है। दिनहाटा के टीएमसी के उम्मीदवार उदयन गुहा एक लाख 63 हजार और 5 वोटों से विजयी हुए हैं।

दिनहाटा में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक के इस्तीफे के बाद टीएमसी ने बीजेपी के अशोक मंडल के खिलाफ दिग्गज नेता उदयन गुहा को चुनावी समर में उतारा था। खड़दह से TMC के उम्मीदवार शोभनदेव चट्टोपाध्याय विजयी हुए हैं।

खड़दह विधानसभा सीट से टीएमसी के उम्मीदवार और मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय विजयी हुए हैं।

शांतिपुर से टीएमसी के उम्मीदवार ब्रजकिशोर गोस्वामी ने 63 हजार से अधिक वोट से जीत हासिल की।