Bengal Assembly Elections: पश्चिम बंगाल के लिए BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, TMC बागियों को नहीं मिली जगह

भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में टीएमसी के किसी बागी को जगह नहीं मिली है। हालांकि टीएमसी के पूर्व राज्यसभा सांसद मिथुन चक्रवर्ती को लिस्ट में जगह मिली है। बीजेपी द्वारा जारी की गई लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, सीएम योगी आदित्यनाथ, सीएम शिवराज सिंह चौहान, पूर्व राज्यसभा सांसद मिथुन चक्रवर्ती, भाजपा के राष्ट्रीय जेपी नड्डा और बीजेपी नेता कैलाश विजय वर्गीय को बतौर स्टार प्रचारक शामिल किया गया है।

संसदीय दल की बैठक शुरू

आपको बता दे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी (BJP) संसदीय दल की बैठक शुरू हो गई है। भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक के लिए बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण, डॉक्टर एस जयशंकर, प्रह्लाद पटेल संसद भवन में हैं। बैठक का आयोजन संसद परिसर के जीएमसी बालयोगी ऑडिटोरियम में किया गया। प्रधानमंत्री संसदीय दल की बैठक में चार राज्यों व एक केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी के रोडमैप पर चर्चा होगी। कोरोना के कारण भाजपा संसदीय दल की बैठक एक साल से नहीं हुई थी। अंतिम बैठक पिछले साल 17 मार्च को हुई थी।