सुजाता खान के TMC में शामिल होते ही पति-पत्नी के बीच उठा विवाद, सौमित्र खान ने भेजा तलाक नोटिस

पश्चिम बंगाल में बीजेपी सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मंडल खान के टीएमसी में शामिल होने के बाद सियासी लड़ाई अब पारिवारिक लड़ाई बन गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पत्नी के टीएमसी से जुड़ने के बाद बीजेपी सांसद सौमित्र खान अब तलाक लेने की सोच रहे हैं। उन्होंने पत्नी सुजाता को तलाक नोटिस भेज दिया है। बता दें कि सौमित्र खान बिश्नुपुर से सांसद हैं और साथ ही भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष भी हैं। सुजाता मंडल ने परिवार झगड़े का खुलासा करते हुए कोलकाता में आयोजित टीएमसी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी जॉइन की। अब बिश्नुपुर सांसद सौमित्र खान ने उन्हें तलाक नोटिस भेजने का निर्णय लिया है। तलाक नोटिस भेजने के फैसला लेने के दौरान सुजाता खान की कार और बरजोरा स्थित घर की सुरक्षा वापस ले ली गई है।

टीएमसी में शामिल होने के बाद सुजाता खान ने आरोप लगाया है कि बीजेपी में नए लोगों, अनुपयुक्त और भ्रष्ट नेताओं को वफादारों से ज्यादा तरजीह दी जा रही है। सुजाता खान ने कहा, 'पति को संसद पहुंचाने के लिए मैंने शारीरिक हिंसा सही, त्याग किया लेकिन बदले में मुझे कुछ नहीं मिला। मैं हमारी प्रिय नेता ममता बनर्जी और दादा अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में काम करना चाहती हूं।'