कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते दिल्ली में लगा वीकेंड कर्फ्यू

कोरोना के दैनिक मामलों की रफ्तार को देखते हुए दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया है। दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक में ये फैसला लिया गया है। दिल्ली (Delhi) में तेज़ी से बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है। इससे पहले दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लागू है। डीडीएमए की बैठक में ये फैसला भी लिया गया है कि सरकारी दफ्तरों में जरूरी सेवाओं से जुड़े दफ्तरों को छोड़कर सभी लोग वर्क फ्रॉम होम करे। इसके अलावा, निजी संस्थानों में 50 फीसदी वर्क फ्रॉम होम करने के लिए भी कहा गया है। आपको बता दे दिल्ली में इन दिनों कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए येलो अलर्ट के हिसाब से काम किया जा रहा है।

दिल्ली में सोमवार को 4099 कोरोना केस मिले थे। वहीं, पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 6.46% हो गई। दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन ने कहा है कि राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह ओमिक्रॉन वैरिएंट है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती होने वाले पेशेंट्स की संख्या बढ़ने पर और भी प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं।

इससे पूर्व 29 दिसंबर को हुई बैठक में डीडीएमए ने येलो अलर्ट जारी रखने का फैसला लिया था। इसमें ये भी तय किया गया कि जरूरी सामानों की दुकानें खुली रहेंगी।

ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के तहत 6% संक्रमण दर व 4000 से अधिक कोरोना मामले सोमवार को दर्ज होने के बाद राजधानी अब रेड अलर्ट की स्थिति में पहुंच चुकी है। ग्रेप के तहत लगातार दो दिनों तक 5% से अधिक संक्रमण दर होने पर रेड अलर्ट जारी किया जा सकता है।