राजस्थान में कोहरे के साथ हुई आज की सुबह, अगले चार दिन नहीं मिलने वाली ठिठुरन से राहत

राजस्थान में कोरोना का कहर जारी हैं जहां हर दिन की शुरुआत ठिठुरन के साथ हो रही हैं। आज की सुबह भी राजस्थान का आधा हिस्सा घने कोहरे में रहा जहां सामने से आ रहे वाहन भी दिखाई नहीं दे रहे थे। धुंध की वजह से 50 मीटर से ज्यादा दूर कुछ नजर नहीं आ रहा है। सोमवार को भी राजधानी जयपुर सहित 18 जिलों में घना कोहरा छाया रहा। इससे कई जगहों पर सुबह 9 से 10 बजे के बाद सूरज नहीं दिखा। जहां कहीं धूप निकली भी तो सर्द हवाओं की वजह से गलन व ठिठुरन के बीच उसका असर न के बराबर रहा।

प्रदेश में एक कम तीव्रता का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से ऐसी परिस्थितियां बनी है। शीतलहर के चलते कड़ाके की ठंड कम होने का नाम नहीं ले रही है। हालांकि 4-5 दिन बाद मौसम बदलने के आसार हैं। तब ठिठुरन से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग जयपुर केंद्र के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा ने बताया कि रविवार को इस सीजन का सबसे घना कोहरा रहा। जनवरी के पहले सप्ताह में दो पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हुई अच्छी बारिश से यह स्थिति बन रही है। शर्मा के मुताबिक अभी चार दिन और ऐसे हालात बने रहेंगे। प्रदेश में 22 जनवरी के बाद मौसम में बदलाव होने की संभावना है। इससे तापमान में कुछ बढ़ोतरी हो सकती है।