हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Weather) के पहाड़ी इलाकों में भी बर्फबारी के चलते प्रदेश के डैनकुंड, कलातोप, अहला 6 इंच बर्फ से ढके हुए हैं। बर्फबारी के चलते कई इलाकों में सड़कें बंद हो गई हैं। प्रदेश के कई शहरों में तापमान माइनस में जा चुका है, इसके चलते प्रदेश के स्कूल और कॉलेजों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। स्कूलों में विंटर वकेशन्स 12 फरवरी तक होंगी और कॉलेज 4 फरवरी तक बंद रहेंगे।
उधर, जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir Weather) में पारा गिरने का सिलसिला जारी है। श्रीनगर में पारा -5.4 डिग्री तक गिर गया है। गुलमर्ग और पहलगाम में इस सर्दी का सबसे कम टेम्परेचर रिकॉर्ड किया गया। गुलमर्ग में रात का पारा माइनस 10 डिग्री तक चला गया है। पहलगाम में यह माइनस 9.6 डिग्री तक गिरा। कश्मीर अभी चिल्लई कलां की चपेट में है। इस दौरान यहां 40 दिन तक कड़ाके की सर्दी पड़ेगी और सबसे ज्यादा बर्फबारी होगी। यह 21 दिसंबर को शुरू हुआ था और 30 जनवरी को खत्म होगा।