बर्फीली हवा ने राजस्थान के लोगों को ठिठुराया, 7 शहरों में 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंचा तापमान

मौसम विभाग (आईएमडी) ने देश के उत्तरी मैदानी क्षेत्रों में अगले चार दिनों तक शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने कहा कि उत्तरी भारत के मैदानी क्षेत्रों में इस दौरान न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है। इससे पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड में अगले तीन दिनों तक शीतलहर चलने की आशंका है। राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। राज्य के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में रात का न्यूनतम तापमान एक बार फिर शून्य से नीचे चला गया।

माउंट आबू में एक ही दिन में न्यूनतम तापमान ढाई डिग्री तक लुढ़ककर माइनस 2 डिग्री पहुंच गया है, जिससे गलन और सर्द हवा से ठिठुरन बढ़ गई। हिल स्टेशन माउंट आबू में सर्दी एक बार फिर कहर ढाने लगी है। यहां का अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मंगलवार को सिरोही का न्यूनतम तापमान दो डिग्री लुढ़ककर 7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया तथा अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मैदानी इलाकों में से सीकर में न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री, चुरू में 2 डिग्री, गंगानगर में 4 डिग्री, भीलवाड़ा में 4.0 डिग्री, पिलानी में 4.1 डिग्री एवं अजमेर में 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

राज्य के बाकी हिस्सों में भी न्यूनतम तापमान 5 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान अलवर में सबसे कम 18.1 डिग्री, सीकर में 19 डिग्री एवं गंगानगर में 19.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जयपुर में मंगलवार को भी दिन में अच्छी धूप खिली और यहां न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, राज्य के अनेक हिस्सों में सर्दी का जोर अभी जारी रहेगा।

शीतलहर चलने का पूर्वानुमान

मौसम केंद्र के प्रवक्ता के अनुसार, 11 से 13 जनवरी के दौरान जयपुर, बीकानेर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं शीतलहर चलने की संभावना है, जबकि इस दौरान राज्य के चूरू, सीकर, झुंझुनू और अलवर जिले में न्यूनतम तापमान दो से चार डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज होने का अनुमान है।