सीकर : यूट्यूब का वीडियो देख बनाई थी कैनरा बैंक में लूट की योजना, दो लाख रूपये का लोन चुकाने के लिए दिया इसे अंजाम

बीते दिनों राजस्थान के सीकर में एक शख्स द्वारा कैनरा बैंक में लूट का प्रयास कोय गया था जो कि असफल रहा था क्योंकि पुलिस ने अपराधी को भागने से पहले ही पकड़ लिया था। शख्स ने खुलासा किया हैं कि उसने यह सब दो लाख रूपये का लोन चुकाने के लिए किया था और यूट्यूब का वीडियो देख लूट की योजना बनाई थी।

कैनरा बैंक में खाली पिस्टल लेकर लूट करने पहुंचा आराेपी किशाेर पिछले कई दिनाें से डिप्रेशन में था। उसने फास्ट फूड की दुकान खाेलने के लिए कैनरा बैंक से लाेन लिया था। लेकिन, दुकान नहीं चल पाई और मजदूरी में उसको बंद करना पड़ा। बैंक लाेन की लिमिट पूरी हाेने वाली थी, इसलिए उसने बैंक लूटने की योजना बनाई। लेकिन, इससे पहले ही पुलिस ने उसकाे दबाेच लिया।

आराेपी किशाेर के परिजनाें के अनुसार हाल ही में उसने मकान बनवाया था। जिसके कारण चार-पांच लाख रुपए उधार हाे गए थे। घटना वाले दिन सुबह आठ बजे उसने परिवार के साथ बैठ कर चाय पी परंतु उन्हें भी उसके हाव भाव से किसी तरह का अंदेशा नहीं हुआ। घरवालों का कहना है कि उन्होंने कभी उसके पास पिस्टल नहीं देखी। इधर, उधाेग नगर थानाधिकारी पवन चाैबे ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार सामने आया है कि लूट के आरोपी अकेले पैदल घर से बैंक तक गया था।

लाेकेशन ट्रेस नहीं हाे, इसलिए माेबाइल उसने घर ही छाेड़ दिया था। बैंक लूटने की याेजना उसने यू ट्यूब पर बैंक राॅबरी की घटनाएं देखकर बनाई थी। उसने करीब दाे लाख रुपए लाेन ले रखा था। बैंक में आने-जाने से उसकाे पता था कि सुबह दस बजे यहां कितने कर्मचारी रहते हाेंगे। पुलिस रिमांड पूरा हाेने पर आराेपी किशाेर काे साेमवार काे काेर्ट में पेश किया जाएगा।