देखें: कंगना रनौत ने लोकसभा में ली भाजपा सांसद के तौर पर शपथ, कहा 'मैं...'

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोमवार (24 जून) को 18वीं लोकसभा के पहले दिन संसद सदस्य के रूप में शपथ ली। इस शपथ ग्रहण का वीडियो साझा करते हुए उन्होंने कहा कि सांसद के रूप में उन्हें जो अवसर मिला है, उसे वह अपने निर्वाचन क्षेत्र मंडी, हिमाचल प्रदेश के लोगों की सेवा के लिए पूरी निष्ठा से पूरा करेंगी।

कंगना ने एक्स पर पोस्ट किया, मैं, कंगना रनौत भगवान के नाम की शपथ लेती हूं...आज मैंने संसद भवन में 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली। मुझे लोगों की सेवा करने का जो अवसर मिला है, मैं उसे पूरी निष्ठा से निभाऊंगी। प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में हम सभी एक विकसित और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए दिन-रात एक करके काम करेंगे।

कंगना ने आगे कहा कि सरकार भारत को एक विकसित और आत्मनिर्भर देश बनाने के लिए चौबीसों घंटे काम करेगी।