किसान आंदोलन : केंद्रीय मंत्री वीके सिंह का बड़ा बयान- जो प्रदर्शन कर रहे हैं वे किसान तो नहीं दिखते...

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का हल्ला बोल जारी है। किसान सरकार से कृषि कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैं। पिछले 6 दिनों से दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है। इस बीच, मंगलवार को सरकार और किसान नेताओं की बातचीत हुई। दोपहर 3 बजे शुरू हुई ये बैठक करीब 7 बजे खत्म हुई। सरकार ने किसानों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे अपनी मांगों पर अब भी अड़े हैं। बैठक के बाद एक किसान नेता ने तो यहां तक कहा कि हम सरकार से कुछ तो जरूर वापस लेंगे, चाहे वो बुलेट हो या शांतिपूर्ण समाधान। वहीं, इस बीच नए कृषि कानूनों को लेकर हो रहे प्रदर्शन के बीच केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने बड़ा बयान दिया है। किसानों के प्रदर्शन को लेकर वीके सिंह ने कहा कि जिनको कोई मतलब नहीं है, बहुत से लोग जब मैं फोटो देखता हूं तो उनमें किसान दिखाई नहीं देते हैं। बहुत कम किसान दिखाई देते हैं। जो चीज किसानों के हित में है वह की गई है।

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा, 'स्वामिनाथन कमिटी की रिपोर्ट में भी मांग थी। समय-समय पर मांग होती रही कि किसान को स्वतंत्रता होनी चाहिए कि वह किसी का बंधुआ ना रहे। यह काम सरकार ने कर दिया कि मंडी में बेचना चाहते हो तो बेचो और अगर बाहर बेचना चाहते हैं तो भी वे बेच सकते हैं। इसमें किसान को नहीं बाकी लोगों को तकलीफ हो रही है। इसमें विपक्ष के साथ-साथ उन लोगों का हाथ है जो कमिशन खाते हैं।'