विशाखापट्टनम / 4 KM के दायरे में फैली गैस, प्रधानमंत्री ने कहा- सभी सुरक्षित रहें, यही चाहता हूं

देश जहां एक तरफ कोरोना वायरस संकट से लड़ रहा है वहीं, दूसरी तरफ आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से गुरुवार सुबह एक बुरी खबर सामने आई है। आंध्र प्रदेश के तटीय शहर विशाखापत्तनम में एक फैक्ट्री से जहरीली गैस लीक हुई है जिसकी वजह से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि हजारों लोग बीमार हैं। 80 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं। 3 वेंटिलेेटर पर हैं। 15 बच्चों की हालत नाजुक है। हादसा विशाखापट्टनम से करीब 30 किलोमीटर वेंकटपुरम गांव में हुआ। हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्‌डी से फोन पर बात की।

रिसाव के बाद गैस 4 किलोमीटर के दायरे में फैल चुकी थी। इस दायरे में आसपास के 5 छोटे गांव आते हैं। वहां लोगों के घरों तक गैस घुस गई। लोगों को बेचैनी, सांस लेने में तकलीफ, उल्टियां होने के बाद उनकी नींद खुली। कई लोग बेहोश हो गए। गुरुवार सुबह तक वेंकटपुरम गांव से इसी तरह की तस्वीरें सामने आती रहीं। कई लोग खड़े-खड़े बेहोश होकर गिरते नजर आए।

प्रधानमंत्री ने कही ये बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि उन्होंने गृह मंत्रालय और एनडीएमए से बात की है। उन्होंने सभी के सुरक्षित रहने की कामना की। प्रधानमंत्री ने अपने आवास पर एनडीएमए की आपात बैठक भी बुलाई।

राष्ट्रपति ने भी शोक जताया

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है।

एहतियात के तौर पर रोकी गई ट्रेनें

स्थानीय प्रशासन की ओर से अब लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है। गैस लीकेज के संकट को देखते हुए विशाखापट्टनम के आसपास की ट्रेन सर्विस पूरी तरह से रोक दी गई है। जिस प्लांट में गैस लीक हुई है वो सिमचाचलम स्टेशन के बिल्कुल पास ही है, ऐसे में सर्विस को रोकी गई है। गौरतलब है कि यूं तो अभी ट्रेन सर्विस बंद है, लेकिन मालगाड़ी, मजदूरों को वापस ला रही श्रमिक ट्रेनें इस वक्त कई रूट पर चल रही हैं। ऐसे में प्रशासन की ओर से किसी तरह का रिस्क नहीं लिया जा रहा है।