IPL 2020 : विराट कोहली की टीम इस तरह करेगी कोविड-हीरोज को सलाम

आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के साथ होने वाला हैं। कोरोना के चलते इस बार यह सीजन UAE में खेला जा रहा हैं। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते इस बार यह लीग खाली स्टेडियम में खेली जाएगी। इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होनें बताया की टीम आरसीबी अलग अंदाज में कोविड-हीरोज को सलाम करेगी।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी नई टीम जर्सी गुरुवार को पेश की जिसमें कोविड-19 के हीरोज को सम्मानित करने का फैसला किया गया है। टीम की जर्सी पर 'माई कोविड हीरोज' लिखा होगा।

इस मौके पर विराट ने कहा, 'बीते कुछ महीनों में मैंने कोविड हीरोज के बारे में कहानियां सुनीं और जिन्हें सुनकर मैं हैरान रह गया। ये असली चैलेंजर्स हैं जिन्होंने हमारे देश को गौरवान्वित किया और सभी को बेहतर कल के लिए मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।'

खाली स्टेडियम में खेलने को लेकर विराट ने कहा, 'शुरुआत में खाली स्टेडियम में खेलने की बात सोचकर थोड़ा अजीब लगा था लेकिन इतने प्रैक्टिस सेशन और प्रैक्टिस मैच खेलने के बाद अब यह फीलिंग थोड़ी कम हो गई है।