IPL 2020 : टीम की हार के बावजूद कोहली की हुई जीत, अपने नाम किया यह रिकॉर्ड

सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच हुआ था जिसमें RCB को 59 रनो के अंतर से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। टीम की भले ही हार हुई हो लेकिन इस मैच में विराट कोहली की जरूरत जीत हुई हैं और उन्होनें 10 रन बनाते ही एक खास मुकाम हासिल कर लिया। विराट ने दिल्ली के खिलाफ 10 रन बनाते ही टी-20 में अपने 9000 रन पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय जबकि कुल सातवें बल्लेबाज हैं। उन्होंने भारत की ओर से 82 टी-20 में 50।80 की औसत से 2794 रन बनाए हैं।

टी-20 में सर्वाधिक रन के मामले में फिलहाल वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल 13296 रन बनाकर शीर्ष पर हैं। वहीं विराट से ऊपर कीरोन पोलार्ड (10370 रन), शोएब मलिक (9926 रन), ब्रेंडन मैकुलम (9922 रन), डेविड वार्नर (9451 रन), आरोन फिंच (9148 रन) मौजूद हैं। भारतीय खिलाड़ियों में टीम इंडिया के उप-कप्तान रोहित शर्मा (8818 रन, 333 मैच) को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए अभी 182 रन की दरकार है।

बता दें कि दिल्ली के खिलाफ इस मैच में विराट ने बैंगलोर की तरफ से सर्वाधिक 43 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया। इससे पहले पिछले मैच में विराट ने इस सीजन का अपना पहला अर्धशतक अपने नाम किया था। उल्लेखनीय है कि विराट कोहली आईपीएल के भी सर्वाधिक रन स्कोरर हैं। उन्होंने 182 मैच में अब तक 5545 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने पांच शतक और 37 अर्धशतक जड़े हैं।