IPL 2020 : विराट कोहली बने 500 चौके लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज, जानें कौन टॉप पर

बुधवार को आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुकाबला खेला गया जिसमें बैंगलोर ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। लेकिन इसी के साथ इस मैच में विराट कोहली ने अपने नाम एक और उपलब्धि दर्ज कर ली। कोहली आईपीएल में 500 चौके लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। इससे पहले शिखर धवन ने यह कीर्तिमान हासिल किया था।

दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा 575 चौके हैं। इस सीजन में नहीं खेल रहे सुरेश रैना के नाम 493 और गौतम गंभीर के नाम 491 चौके हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने आईपीएल इतिहास में 485 चौके लगाए हैं। अगर आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो टॉप 5 में कोहली इकलौते दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। इतने चौकों के अलावा कोहली के नाम आईपीएल में 199 छक्के भी हैं।

विराट कोहली ने अपने 187वें आईपीएल मैच में इतने चौके लगाए हैं। उन्होंने बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में दो चौके लगाए। कोहली का 500वां चौका लॉकी फर्ग्युसन की गेंद पर लगा। फर्ग्युसन की ऑफ स्टंप से बाहर शॉर्ट पिच गेंद को उन्होंने डीप-मिडविकेट की ओर खेला। आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 187 मैचों में 5777 रन बनाए हैं। उनका बल्लेबाजी औसत 38.77 का है और स्ट्राइक रेट 131.26 का है। कोहली ने अपने करियर में पांच शतक और 38 हाफ सेंचुरी लगाई हैं।