VIRAL VIDEO : जब WWE की रिंग में सलवार सूट पहन कर उतरी ग्रेट खली की यह शिष्या

अगर आप वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE ) देखते हैं तो आए दिन आपको कोई ना कोई ऐसी फाइट जरूर दिखती होगी जो आपको शानदार लगे। अभी आप जो देखेंगे वो हद से ज्यादा चौंकाने वाला है।

हम बात कर रहे है 34 साल की कविता देवी की जिसने कुश्ती की बारीकियां द ग्रेट खली से सीखी हैं। उन्होंने हाल ही में 32 विमेंस 'मे यंग क्लासिक टूर्नामेंट' में हिस्सा लिया था और वह WWE का हिस्सा बनने वाली पहली भारतीय महिला थीं।

WWE ने अपनी ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर कविता की फाइट का पहला वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में कविता न्यूजीलैंड की रेसलर डकोटा काई के साथ रिंग में लड़ती हुई नजर आ रही हैं। ग्रेट खली की इस शिष्या ने विदेशी खिलाड़ी की नाक में दम कर दिया। इसके वीडियो अब तक 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

WWE की इस फाइट में जो हुआ आप उससे चौंके बिना नहीं रह पाएंगे। दरअसल, वो जब सूट, सलवार और चुन्नी पहनकर रेसलिंग के रिंग में उतरी तो हर कोई चौंक गया। ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई लेडी फाइटर सलवार सूट पहने लड़ने आई हो।

आप वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से कविता ने विदेशी खिलाड़ी की हालत खराब कर दी थी। कविता के गुरु द ग्रेट खली हैं। गौरतलब है कि अमूमन लोग WWE में विदेशी पहलवानों को देखते हैं लेकिन ऐसा पहली बार हुआ था कि कोई भारतीय पहलवान रिंग में थी।

लेकिन इस मुकाबले में डकोटा की फुर्ती के आगे कविता की ताकत ज्यादा काम नहीं आ सकी। कविता की प्रतिद्वंद्वी डकोटा ने एक बेस रनिंग किक और टॉप रोप से सोल स्टोम्प ऑफ लगाकर जीत दर्ज की।