यूपी के मैनपुरी में हिंसक हुआ ट्रक चालकों का प्रदर्शन, पथराव, आंसू गैस, फायरिंग

मैनपुरी। मैनपुरी में हड़ताली बस-ट्रक ड्राइवरों और पुलिस के बीच तीखी झड़प हुई है। सड़क जाम करने की कोशिश कर रहे हड़तालियों को रोके जाने पर पथराव शुरू हो गया जिसे काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। फायरिंग की भी सूचना मिल रही है। हालांकि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इससे इनकार कर रहे हैं।

ज्ञातव्य है कि केंद्र सरकार द्वारा पारित नए परिवहन कानून का विरोध कर रहे ड्राइवरों ने एक से 30 जनवरी तक राष्ट्रव्यापी हड़ताल का ऐलान कर रखा है। इससे आम लोगों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए परिवहन आयुक्त ने प्रदेश भर के जिलाधिकारियों से बातचीत के जरिए हड़ताल खत्म कराने को कहा है। उधर हड़ताल पर अड़े ड्राइवरों का कहना है कि नए कानून में सड़क दुर्घटना के लिए पूरी तरह से वाहन चालक को जिम्मेदार बनाते हुए, कारावास और भारी अर्थदंड का प्रावधान किया गया है। इस एकतरफा कानून से वाहन चालकों को नुकसान होगा।

हिट एंड रन को लेकर बनाए गए नए कानून के खिलाफ ट्रक और बस चालकों की हड़ताल यूपी के मैनपुरी में हिंसक हो गई। यहां हड़ताली चालकों और पुलिस के बीच कहासुनी के बाद मामला बिगड़ गया। इसी दौरान चालकों की तरफ से पथराव शुरू हुआ तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इसके बाद भी मामला नहीं संभला को पुलिस ने पहले आंसू गैस के गोले छोड़े। इसके बाद हवा में फायरिंग भी की। पथराव और लाठीचार्ज में कुछ पुलिस वालों और कई चालकों के घायल होने की भी खबर है। आला अधिकारी मामले को शांत करने में जुटे हैं। हालांकि अफसर फायरिंग से इनकार कर रहे हैं।

पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण पा लिया है

पुलिस का कहना है कि करहल में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कुछ ट्रक ड्राइवरों ने वहां से गुजरने वाले यात्रियों पर पत्थरबाजी की। पत्थरबाजी को देखकर लोगों ने अपनी गाड़ियां एक्सप्रेसवे पर रोक ली। आनन-फानन में मौके पर पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया।

पूरे उत्तरप्रदेश में हड़ताल का असर

हिट एंड रन कानून के विरोध का असर पूरे उत्तरप्रदेश में देखने को मिल रहा है। गोरखपुर में भी चक्काजाम के कारण बसों के पहिए थमे हैं। रोडवेज पर यात्रियों की सुबह से भीड़ लगी है। बस न चलने से यात्री परेशान हैं। इटावा में भी हड़ताल का व्यापक असर है। फतेहपुर जिले में पेट्रोल पंपों में पेट्रोल-डीजल खत्म होने की अफवाह से हड़कंप मच गया। लोगों का कहना है कि हम लोगों को जानकारी मिली की ड्राइवरों की हड़ताल के कारण पेट्रोल पंपों पर डीजल और पेट्रोल खत्म होने वाला है, इसलिए हम लोग अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरवाने आए हैं।

एमपी के खरगोन में भी पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच बहस

मध्यप्रदेश के खरगोन में पुलिस और प्रदर्शनकारियों में बहस हो गई। हल्की झड़प भी हुई। पता चला है कि प्रदर्शनकारी लोडेड वाहन रोक रहे थे, अव्यवस्था फैलने पर मामला गरमा गया। पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हें सड़क से दूर किया।