अजमेर : नाईट कर्फ्यू में सुनसान दिखे रास्ते, दिन में उड़ी नियमों की धज्जियां, बाजारों में मेले जैसा नजारा

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार द्वारा सख्ती बरती गई और रात 11 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू का ऐलान किया गया। इसी के साथ ही कोरोना गाइडलाइन पर भी सख्ती दिखाई जा रही हैं और नियम उल्लंघन पर चालान काटे जा रहे हैं। अजमेर में नाईट कर्फ्यू तो सफल रहा जहां रात में रास्ते सुनसान दिखे लेकिन वहीँ दिन में नियमों की धज्जियां उड़ी और लोग सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाना भूल गए। शहर में कोरोना गाइडलाइन व धारा 144 लागू होने के कारण भीड़ भाड़ करना व बिना मास्क घूमने पर कार्रवाई का प्रावधान है लेकिन इनके उल्लंघन के नजारे आम हो चुके हैं। बाजार में दुकानों पर कहीं पर भी सोशल डिस्टेंसिंग नजर नहीं आती। हर जगह ग्राहकों की भीड़ देखी जा सकती है। साथ ही इसमें अधिकतर लोग बिना मास्क के नजर आ रहे हैं।

अजमेर के रेलवे स्टेशन पर भी नियमों की अवहेलना की जा रही है। जबकि, अजमेर में धारा 144 पहले से ही लागू है और सोमवार रात दस बजते ही दुकानें बंद हो गई और मुख्य बाजारों व मार्गो पर कर्फ्यू के कारण सन्नाटा देखा गया। रात 11 बजे से कर्फ्यू शुरू हुआ। जो सुबह पांच बजे तक चलेगा। इसके लिए पुलिस गश्त की जा रही है। पुलिस व प्रशासन की ओर से ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाती है। बिना मास्क मिलने पर 500 रुपए व बिना सोशल डिस्टेंसिंग के पाए जाने पर सौ रुपए वसूले जाते हैं। लेकिन यह कार्रवाई ऊंट के मुंह में जीरे के समान है, जो केवल लक्ष्य पूर्ति तक सीमित रहती है। ऐसे में प्रभावी कार्रवाई के अभाव में लोगों का डर खत्म हो चुका है।