उत्तरप्रदेश : ग्रामीणों ने अपने हाथों में लिया कानून, मोबाइल छीनकर भाग रहे दो बदमाशों की खंबे से बांध पिटाई

उत्तरप्रदेश के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के लोकनाथपुर गांव में रविवार की रात बाइक सवार तीन बदमाश गांव में आए और एक युवक का मोबाइल छीनकर भागने लगे। ऐसे में ग्रामीणों ने उन बदमाशों को पकड़ लिया और कानून अपने हाथ में लेते हुए खंबे से बांधकर उनकी पिटाई कर दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस दोनों आरोपियों को थाने लाई। हालांकि केस दर्ज करने के बजाय मामला रफा दफा करने में जुट गई। सीओ कादीपुर ने मामला संज्ञान में आने पर कार्रवाई का आदेश दिया। रविवार रात की घटना को पुलिस सोमवार देर शाम तक दबाने में जुटी रही। सोमवार देर शाम घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो सीओ कादीपुर डॉ. कृष्ण कांत सरोज को जानकारी हुई। बताया कि वे लखनऊ आए हैं। मामले में किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

जानकारी के अनुसार मोबाइल चोरी करने के बाद युवक ने शोर मचाया तो ग्रामीणों ने बदमाशों को घेर लिया। इस दौरान एक बदमाश फरार हो गया, जबकि ग्रामीणों ने दो बदमाशों को बाइक के साथ पकड़ लिया। ग्रामीणों ने दोनों बदमाशों को विद्युत पोल में रस्सी से बांध दिया और उसके बाद जमकर पीटा। दोनों बदमाश ग्रामीणों के सामने हाथ जोड़कर दोबारा छिनैती नहीं करने की दुहाई देते रहे। घंटों पीटने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना यूपी 112 के साथ ही दोस्तपुर थाने को दी। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर थाने चली गई। ग्रामीणों ने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाशों की पहचान संदीप यादव निवासी नारा मधईपुर और सर्वेश गौतम निवासी सहांगिया थाना दोस्तपुर के रूप में की गई है।