श्रीगंगानगर : इन गावों में नहीं मिलेगी सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली, गर्मी में होगी परेशानी

मंगलवार को श्रीगंगानगर के गुरुद्वारा बुड्ढा जोहड़ के नजदीक विद्युत लाइन से हुई स्पार्किंग के कारण आग लग गई थी और 15 बीघा में गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई थी। इस हादसे को देखते हुए जोधपुर विद्युत वितरण निगम प्रशासन अलर्ट पर आ गया और निर्णय लिया गया कि जिले के रायसिंहनगर क्षेत्र के गांवों में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली नहीं मिलेगी ताकि फसल में आग की घटनाओं से बचा जा सकें। यह व्यवस्था करीब एक पखवाड़े तक रहेगी।

इलाके में इन दिनों गेहूं की फसल पकी हुई है। किसान कटाई में कंबाइन का उपयोग कर रहे हैं। कटाई के दौरान कई बार खेतों से गुजर रही विद्युत लाइनों से स्पार्किंग के कारण आग लगने की घटनाएं हो चुकी है। आगजनी की घटनाओं के मद्देनजर विद्युत निगम ने फसल कटाई के चलते ग्रामीण क्षेत्र के फीडरों से विद्युत सप्लाई सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक बंद करने का निर्णय किया है।

सुबह दस बजे से पांच बजे तक बिजली बंद रहने से गर्मी के चलते ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। लेकिन वर्तमान समय में फसल का महत्व समझते हुए यह निर्णय किया गया। विद्युत निगम के सहायक अभियंता वीके वर्मा ने बताया कि विद्युत पार्किंग से आग लगने जैसी घटनाओं को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।