नई दिल्ली। इजरायली सेना और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच रविवार को लड़ाई तेज हो गई। हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमले में अब तक दोनों ओर से 500 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। वहीं सौकड़ों लोग घायल हुए हैं। हमास इजराइल के प्रमुख शहरों को टारगेट करके रॉकेट दाग रहा है। इजराइल की आर्मी ने बताया कि हमास द्वारा किए गए हमलों में केवल नागरिकों की हत्या ही नहीं हुई है, बल्कि महिलाओं और बच्चों को भी बंधक बनाया गया है। इजराइल ने कहा कि वह अब हमास के साथ युद्धरत है और जवाबी कार्रवाई में गाजा पर हवाई हमले शुरू कर दिए हैं।
हमास इजराइल के प्रमुख शहरों को टारगेट करके रॉकेट दाग रहा है। शनिवार यानी 7 अक्टूबर को आतंकी संगठन हमास नियंत्रित गाजा पट्टी से इजरायल की तरफ 5000 से ज्यादा रॉकेट लांच किए थे। हालांकि जवाबी कार्रवाई में इजराइल ने भी आयरन डोम टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया, लेकिन हमले को काबू करने में नाकाम रहे।
महिला और बच्चों को हमास ने बनाया बंधक इजराइल की आर्मी ने बताया कि हमास द्वारा किए गए हमलों में केवल नागरिकों की हत्या ही नहीं हुई है, बल्कि महिलाओं और बच्चों को भी बंधक बनाया गया है। इजराइल की आर्मी ने फोटो जारी कर कहा कि हमास ने काफी तादाद में महिलाओं और बच्चों को या तो बंधक बनाया है या तो उनकी हत्या कर दी है।
महिलाओं के साथ सेक्स स्लेव या रेप की आशंकाइजराइल के सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जोनाथन कॉनरिकस ने बताया कि आतंकियो ने जिन लोगों को बंधक बनाया है, उनमें कुछ जिंदा हैं और कुछ की हत्या कर दी गई है। सोशल मीडिया पर कई वीडियो सर्कुलेट हो रहे हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि हमास और गाजा के फ़िलिस्तीनियों ने इज़राइल पर आक्रमण करते हुए अधिक महिलाओं को बंधक बना लिया। शायद उन्हें सेक्स स्लेव के रूप में बेचने या बलात्कार करने जैसे कृत किए जा सकते हैं।
पीएम मोदी ने हमले पर जताया दु:खइसराइल पर हमास के हमले के बाद दुनिया भर के कई देश अपना विरोध जता रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि इजरायल पर आतंकी हमले से स्तब्ध हूं। मारे गए निर्दोष नागरिकों और उनके परिवार के साथ हमारी गहरी संवेदना और दुआएं हैं। आतंक के खिलाफ संकट की घड़ी में में हम इजरायल के साथ हैं।