मोबाइल पर वीडियो गेम खेल रहा था शख्स, आ गई नींद, सुबह मिली लाश

दिन-प्रतिदिन जैसे-जैसे मोबाइल फोन (Mobile Phone) के उपभोक्ता बढ़ रहे हैं उसी तरह मोबाइल से होने वाली कई तरह की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। इन सभी घटनाओं में मोबाइल फोन से होने वाला विस्फोट या मोबाइल फोन की बैटरी (Battery) का फटना एक बड़ी दुर्घटना है। हाल ही में एक ताजा मामला थाइलैंड से सामने आया है जहां एक 25 साल का शख्स मोबाइल को चार्जिंग (Mobile Phone Charging) पर लगाकर गेम खेल रहा था और उसकी मौत हो गई।

जांच में पाया गया कि मोबाइल गेम खेलते हुए शख्स की नींद लग गई और फोन चार्जिंग पर लगा हुआ था। उसी दौरान उसे करंट लगा और उसकी मौत हो गई। जब सुबह घरवालों ने दरवाजा खोला तो शख्स मर चुका था और उसकी एक हाथ जला हुआ था। उसकी बॉडी का रंग भी बदल गया था। शख्स की चाची ने पुलिस को बताया कि वह अक्सर मोबाइल को चार्जिंग पर लगाकर घंटों वीडियो गेम खेलता था।

हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब मोबाइल के कारण किसी की जान गई है। इससे पहले कजाकिस्तान में मोबाइल फोन की बैटरी में आग लगने के कारण 14 साल की लड़की की मौत हुई है। लड़की ने अपने स्मार्टफोन को चार्ज में लगाकर तकिए पर रखा था। जब वह सो रही थी, इसी दौरान फोन में विस्फोट हो गया। पुलिस ने कहा कि लड़की का फोन चार्जिंग पर लगा हुआ था। ऐसा माना जा रहा है कि सिर में चोट लगने की वजह से लड़की की तुरंत मौत हो गई। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने भी मामले की जांच की। उन्होंने फोन के ओवरहीटिंग (Over Heating) को घटना के लिए जिम्मेदार बताया। लड़की की मौत को दुखद 'दुर्घटना' करार दिया गया है।