करवाचौथ पर पति नहीं दिला रहे मैचिंग की साड़ी और लिपस्टिक, शिकायत लेकर थाने पहुंची पत्नी

उत्तर प्रदेश के चंदौली के सदर कोतवाली में एक अनोखा मामला सामने आया। यहां महिला हेल्प डेस्क पर शिकायतकर्ता महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया कि उसके पति करवा चौथ पर उसे मैचिंग की साड़ी, लिपस्टिक, चूड़ी और मेकअप का सामान खरीद कर नहीं दे रहे हैं। ऐसे में उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही पत्नी ने पति पर प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया। महिला ने कहा वे कोई भी काम समय पर नहीं करते हैं। जब घर में रसोई गैस खत्म हो जाती है, तो पति समय पर सिलेंडर लाकर नहीं देते हैं। वे उपले और लकड़ी पर खाना बनाने के लिए कहते हैं। महिला ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को बताया कि पति की इन हरकतों से वह तंग आ गई है और वह चाहती है कि पुलिस इस मामले में उचित कार्रवाई करे।

महिला की इस अजीबोगरीब शिकायत को सुनने के बाद वहां पर तैनात महिला पुलिसकर्मी सकते में आ गई। हालांकि, बाद में महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने उसे समझाया और उनकी काउंसलिंग की। साथ ही उसके पति को भी फोन पर समझाया। इसके बाद महिला वापस अपने घर चली गई।

बता दे, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश में महिला उत्पीड़न के बढ़ते मामलों की त्वरित सुनवाई और समाधान के लिए सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क स्थापित किया है। मिशन शक्ति के तहत स्थापित किए गए इस महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत हुए अभी कुछ दिन ही हुए हैं। लेकिन महिलाएं रोजाना अपनी समस्याओं को लेकर यहां पर पहुंच रही हैं और अपनी शिकायत दर्ज करा रही हैं। जिनमें ज्यादातर मामले घरेलू हिंसा से संबंधित सामने आ रहे है।