मेरठ: मकान गिरने से 5 साल के बच्चे की मौत, प्लॉट की नींव खोदते समय हुआ हादसा

मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम 4 बजे बड़ा हादसा हो गया। यहां, प्लॉट की नींव खुदाई के दौरान बगल का मकान भरभरा कर गिर गया। हादसे में 5 साल के बच्चे की दबकर मौत हो गई। जबकि एक बच्ची और महिला बुरी तरह से घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों की भीड़ लग गई। मलबा हटाने के लिए जेसीबी को बुलाना पड़ा। एसपी देहात केशव कुमार, सीओ सिविल लाइन देवेश सिंह, सीओ सदर देहात पूनम सिरोही, भावनपुर, मेडिकल थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बच्ची और महिला को अस्पताल भेज दिया। जहां बच्ची की हालत गंभीर बताई गई है। लोगों ने आरोपी बिल्डर और प्लॉट के मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।

गढ़ रोड पर भावनपुर थाना क्षेत्र के जयभीमनगर में रहने वाला सतेंद्र पुत्र किरनपाल प्राइवेट नौकरी करता है। उसके मकान के बराबर में राहुल ने एक बिल्डर से प्लॉट लिया था। राहुल मंगलवार को अपने प्लॉट की नींव के लिए मिट्टी की खुदाई करा रहा था। किरनपाल और सतेंद्र समेत अन्य लोगों ने उसे ऐसा करने से मना किया। लेकिन राहुल नहीं माना। शाम के समय किरनपाल का मकान गिर गया। इसमें मलबे की चपेट में आने से सतेंद्र का बेटा रक्षित (5) दब गया। जिसमें उसकी मौत हो गई। जबकि 7 साल की बच्ची और एक अन्य महिला मलबे की चपेट में आ गई।

एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि पूरे मामले में जांच कराई जा रही है। पुलिस ने लोगों की मदद से बच्ची और बच्चे को मलबे से निकाला। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।