वाराणसी से मोदी जी ने 8 वादे किए थे, 1 भी पूरा नहीं हुआ : प्रियंका गांधी

बुधवार को ऐतिहासिक काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए पार्टी प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने जन सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने वाराणसी से जो वादे किए थे, वो उन्होंने पूरे नहीं किए। बीजेपी के उस घोषणा पत्र को भी दिखाया जो 2014 में वाराणसी के लिए जारी किया गया था प्रियंका गांधी ने कहा कि 'इसमें 8 वादे किए मोदी जी ने, इसमें से 1 भी पूरा हुआ कि नहीं? एक भी नहीं। ये प्रचार की राजनीति सरल है, कोई भी कर सकता है।'

उन्होंने कहा, 'मैं आज रास्ते में आ रही थी तो किसी ने बीजेपी के नारे लगा दिए, 2-4 चांटे मार दिए। ये हमारी राजनीति नहीं है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अंग्रेजों से मारपीट सहा, लेकिन हाथ नहीं उठाया सिर्फ सच को सामने रखा।'

दरअसल, प्रियंका के अस्सी घाट पहुंचने पर यहां पहले से मौजूद कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत हो गई। प्रियंका की रैली के दौरान दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की। लड़की का आरोप है कि 'नमो अगेन' टी शर्ट पहनने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उसके साथ धक्का-मुक्की की।

प्रियंका ने अपनी तीन दिनों की गंगा यात्रा में करीब 140 किलोमीटर की दूरी तय की है। वह मंगलवार को विंध्यवासिनी देवी मंदिर भी गईं। यहां पीएम मोदी पर हमला करते हुए प्रियंका ने कहा, 'मेरा मानना है कि प्रधानमंत्री को यह सोचना छोड़ देना चाहिए कि लोग बेवकूफ हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि लोग सब समझ रहे हैं।'