उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी स्थित बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में एक छात्रा की मौत योग करने के दौरान हो गई। अनुभा उपाध्याय नाम की छात्रा आयुर्वेद संकाय के क्रिया शरीर विभाग की शिक्षिका डॉक्टर संगीता गहलोत के अंडर पीएचडी कर रही थी। मृतका अनुभा उपाध्याय बीएचयू के वर्किंग विमेन हॉस्टल में रहती थी।
बताया जा रहा है कि हॉस्टल में योग के दौरान अनुभा उपाध्याय बेहोश हो गई थीं। उन्हें बीएचयू अस्पताल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
बीएचयू आयुर्वेद विभाग के विभागाध्यक्ष के मुताबिक, छात्रा दिल की बीमारी से ग्रसित थी। बताया जा रहा है अनुभा कुशीनगर की रहने वाली है और उसके पिता का नाम दीनदयाल उपाध्याय है।