आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसा: ट्रक ने 95 यात्रियों से भरी बस को पीछे से मारी टक्कर, एक घायल

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी (Barabanki Bus Accident) में लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर मंगलवार रात 11:30 बजे बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां हाईवे पर सड़क किनारे खड़ी डबल डेकर बस को तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार और उसके नीचे सो रहे एक महिला समेत 18 यात्रियों की मौत हो गई। 23 से ज्यादा घायल हैं। उधर, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सुबह 4:30 बजे भीषण हादसा हुआ। एक ट्रक ने 95 यात्री सवार प्राइवेट बस को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बस के परखचे उड़ गए। जोरदार टक्कर से बस सवार सभी लोग सहम गए। आनन-फानन बाहर निकले। टक्कर के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। घटना में घायल हुए युवक को पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसा आगरा के थाना फतेहाबाद क्षेत्र में हुआ। यहां प्रिंस ट्रेवेल्स की प्राइवेट बस (UP75-AT7824) 95 सवारियों को लेकर दिल्ली से कानपुर जा रही थी। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर किनारे चालक प्रमोद पुत्र सुंदरलाल निवासी औरैया ने बस रोकी। तभी पीछे से एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना में बस सवार एक जख्मी हुआ। ट्रक चालक मौके से भाग निकला। घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

SO फतेहाबाद प्रदीप कुमार के मुताबिक, हादसे की सूचना पर टीम पहुंची थी। एक घायल को इलाज के लिए भेजा गया है। गाड़ी को गंतव्य के लिए रवाना किया गया है। ट्रक के नंबर के आधार पर मालिक की पहचान की जा रही है। आशंका है कि झपकी लगने की वजह से यह हादसा हुआ।