हर मुद्दे पर फेल रही योगी सरकार, सपा को 400 सीटें जिताएगी यूपी की जनता : अखिलेश यादव

समाजवादी आंदोलन के वरिष्ठ नेता जनेश्वर मिश्र की जयंती पर पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा कार्यालय पर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि 2022 के चुनाव में सपा 400 सीटें जीतेगी। जनता भाजपा से नाराज है। भाजपा सरकार ने जनता को धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि आज लोकतांत्रिक क्रांति के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए जनहित के मुद्दों पर आगे बढ़ने की जरूरत है।

योगी सरकार पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि कोरोना का कुप्रबंधन सरकार की नाकामी को दिखाता है, यह जनता के साथ बड़ा धोखा है। अखिलेश यादव ने कहा कि कोरोना महामारी ने बहुत से लोगों को छीन लिया। जरूरत पड़ने पर सरकार ने उनकी कोई मदद नहीं की। जीवन रक्षक ऑक्सीजन तक उपलब्ध नहीं थी। पूर्व सीएम ने कहा कि मौजूदा सरकार हर मुद्दे पर फेल रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा में अपराधियों की भरमार है। वो 'मैनीफेस्टो' नहीं 'मनीफेस्टो' बनाते हैं।

अखिलेश यादव ने कहा यह पार्टी अपराधियों का स्वागत कर रही है। इसके साथ ही बीजेपी पर दलितों के साथ अत्याचार का आरोप लगाते हुए अखिलेश यादव बोले कि बीजेपी राज में साढ़े चार साल में दलितों पर बहुत अत्याचार किए गए।

अब बीजेपी इन्हें अपने पास लाने का ढोंग कर रही है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी सपा के कामों का उद्घाटन करके बाहवाही लूट रही है। बीजेपी के विज्ञापन पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सिर्फ कुपोषण, गंगा में लाशों के मामले और कोरोना कुप्रबंधन में नंबर एक पर है।

इसके बाद अखिलेश यादव सपा कार्यालय से साइकिल यात्रा के लिए निकल पड़े। उनके साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का हुजूम मौजूद है। साइकिल यात्रा सुबह 11 बजे से शुरू हुई जो कि क्षेत्र में पांच से 10 किलोमीटर तक चलेगी.

बता दें कि आज प्रदेश की हर तहसील पर साइकिल यात्रा निकाली जा रही है। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के साथ ही भाजपा की नीतियों का विरोध जताया जाएगा।