सोनभद्र : जमीन विवाद को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, 9 लोगों की मौत, 25 से ज्यादा घायल

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के घोरावल कोतवाली क्षेत्र में मामूली जमीन विवाद के बाद ग्राम प्रधान और ग्रामीणों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। इस लड़ाई में एक ही पक्ष के 9 लोगों हत्या कर दी गई है और करीब 25 लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या और ज्यादा बढ़ सकती है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक प्रधान पक्ष के लोगों ने ग्रामीणों पर फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद 9 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। मामले की जानकारी होने के बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर कई की स्थिति गंभीर बनी हुई है। मृतकों में 3 महिलाएं और 6 पुरुष शामिल हैं। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक विवादित जमीन पर लंबे समय से दोनों पक्षों के बीच लड़ाई का मामला सामने आता रहा है। अक्सर ही इस जमीन को लेकर विवाद होता रहा है।

प्रधान के समर्थकों ने चलाई गोली

बताया जा रहा है कि ग्राम प्रधान ने 2 साल पहले 90 बीघे जमीन खरीदी थी। बुधवार को ग्राम प्रधान अपने समर्थकों के साथ जमीन पर कब्जा करने पहुंचा था। ग्रामीणों ने जमीन के कब्जे पर विरोध जताया जिसके बाद प्रधान पक्ष ने फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में 9 ग्रामीणों की मौत हो गई जिनमें 3 महिलाएं भी शामिल हैं।

मुख्यंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया संज्ञान

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोनभद्र में हुई घटना पर संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए सोनभद्र के डीएम को निर्देश दिया है। उन्होंने डीजीपी को व्यक्तिगत रूप से मामले की निगरानी करने और दोषियों को पकड़ने के लिए बहुत प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

भारी संख्या में पुलिसबल तैनात

घटना की सूचना मिलते ही सोनभद्र के एसपी के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि अब स्थिति सामान्य हो गई है। सोनभद्र एसपी ने बताया कि घोरावल थाना क्षेत्र के उभा गांव में दो पक्षों के बीच खेत को लेकर विवाद हो गया। एक पक्ष उभा गांव का प्रधान यज्ञवत भूर्तिया है, जो अपने साथ कुछ लोगों को ट्रैक्टर में भरकर ले आया। यहां आकर वह अपने खेत को जोतने लगा और इस खेत पर ग्रामीणों ने पहले से कब्जा कर रखा था।

इसके बाद जब लोगों ने विरोध शुरू कर दिया, तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर ग्रामीणों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। तत्काल सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। जहां सभी घायलों को रॉबर्ट्सगंज के अस्पताल और घोरावल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

IAS अधिकारी ने खरीदी थी जमीन

सोनभद्र नरंसहार पर डीजीपी ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह जमीन विवाद पहले से चल रहा था। इससे पहले बिहार कैडर के एक आईएएस अधिकारी ने यह जमीन खरीदी थी जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया था। इस मामले में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गांव में सर्च ऑपरेशन भी चल रहा था।