यूपी बोर्ड रिजल्ट 10th और 12th का रिजल्ट 9 जून को करीब 12 बजे तक निकाल दिया जायेगा। बोर्ड से संबंधित आधिकारी आधिकारिक वेब पोर्टल्स पर परीक्षा परिणाम घोषित करेंगे। जिन छात्रों ने ये परीक्षा दी है वह अपना रिजल्ट upresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा छात्र results.nic.in या results.gov.in पर रिजल्ट से जुड़ा अपडेट प्राप्त कर सकते हैं। इसकी सूचना खुद बोर्ड अधिकारियो ने दी है।
2016 मे यूपी बोर्ड रिजल्ट अच्छा रहा था जिसमे 10th के परीक्षा 87.66 और 12th की परीक्षा मे 87.99 विद्यार्थी पास हुए थे। 10वीं में लड़कियों का रिजल्ट 91.11 फीसदी और लड़कों का 84.82 फीसदी है।