UP Corona Vaccination: एक दिन में रिकॉर्ड 3.3 लाख लोगों को लगा कोरोना का टीका

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के साथ-साथ वैक्सीनेशन का काम भी जोरो से चल रहा है। शनिवार शाम तक देशभर में 2.91 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है। 78.6 लाख से ज्यादा लोग 60 साल की उम्र या उससे ज्यादा हैं। वहीं 13.8 लाख लोग 45-59 साल के बीच के रहे। 2.91 करोड़ में से 31.7% पहली खुराकें उम्र के हिसाब से इन लोगों को दो गई हैं।

एक दिन में 20 लाख से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन

शुक्रवार को देशभर में 20 लाख 53 हजार कोरोना वैक्सीन लगाई गई। यह एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना वैक्सीनेशन का रेकॉर्ड है। अमेरिका के बाद भारत इस मामले में दूसरे नंबर पर आ गया है। वहीं उत्तर प्रदेश में भी एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना वैक्सीन लगाने का रेकॉर्ड शुक्रवार को बना।

यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 25 लाख के पार

यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है। शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की 3 लाख 30 हजार डोज लोगों को दी गई। शुक्रवार के आंकड़ो के बाद राज्य में अब तक 25 लाख लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है। शहर-शहर और गांव-गांव वैक्सीन लगाने का काम जोर-शोर से हो रहा है। 26 मार्च तक उत्तर प्रदेश में पहले चरण का टीकाकरण अभियान पूरा होने की उम्मीद है। यूपी में 17 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। वहीं 5.38 लाख से ज्यादा लोगों को दूसरी डोज भी दी जा चुकी है। फ्रंटलाइन वर्कर्स स्वास्थ्य विभाग की प्राथमिकता में है। उन्हें अभी वैक्सीन की दूसरी डोज दी जानी है। शनिवार को लखनऊ शहर में 5480 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई है। कुल 61 अस्पतालों में शनिवार को वैक्सीनेशन हुआ जिसमें 12 सरकारी और 49 प्राइवेट अस्पताल शामिल रहे। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एमके सिंह ने बताया कि 3131 लोगों ने सरकारी अस्पताल में वैक्सीन लगवाई, जबकि 2349 ने प्राइवेट अस्पताल में टीका लगवाया। उन्होंने बताया कि 3284 पुरुष और 2196 महिलाओं को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

मायावती ने लगवाया कोरोना टीका

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने शनिवार को कोरोना का टीका लगवाया। कानपुर रोड स्थित टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज में शाम चार बजे उन्होंने टीका लगवाया। उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी शेयर करते हुए जनता से वैक्सीन लगाने की अपील की साथ ही केंद्र और राज्य सरकार से गरीबों के लिए मुफ्त टीके की व्यवस्था करने को भी कहा।