यूपी: एंबुलेंस हड़ताल ने ली बुजुर्ग महिला की जान, 2 घंटे तक कटी टांगों के साथ तड़पती रही सड़क पर; देखते रहे पुलिस वाले

उत्तर प्रदेश में 108 और 102 एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल ने सड़क दुर्घटना की शिकार एक बुजुर्ग महिला की जान ले ली। प्रयागराज में पुरामुफ्ती इलाके के गुरुद्वारा के पास एक महिला को अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला के दोनों पैर घुटने के ऊपर से कट गए। घंटों तक पुरामुफ्ती पुलिस की मौजूदगी में वृद्ध महिला सड़क पर तड़पती रही लेकिन स्वास्थ्य महकमे से फोन पर यही जवाब मिला कि अभी 2 घंटे स्वास्थ्य महकमा सरकारी एम्बुलेंस की व्यवस्था कराने में असमर्थ है।

मौके से गुजर रहे बीजेपी विधायक संजय कुमार गुप्ता की सुरक्षा में तैनात सिपाही आशीष उपाध्याय निजी साधन से उसे स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल लेकर भागे लेकिन आधे रास्ते मे ही महिला ने दम तोड़ दिया। अगर यही काम पुरामुफ्ती थाने में तैनात पुलिस समय पर कर देती तो महिला की जान बचाई जा सकती थी

बता दे की पुरामुफ्ती थाना के अन्तर्गत गोहमलवा की रहने वलु रामकली (60) पत्नी स्वर्गीय मैकूलाल सरोज गांव में ही जीटी रोड पर स्थित एक होटल में मेहनत मजदूरी कर गुजर-बसर करती थी।