लूडो खेलने के दौरान युवक को आई खांसी, साथ में खेल रहे शख्स ने मारी गोली

लूडो खेलते समय एक युवक ने दूसरे को गोली मार दी। यह घटना मंगलवार को ग्रेटर नोएडा के दयानगर गांव के सैंथली मंदिर के पास हुई। दरअसल, यहां, 4 युवक मिलकर लूडो खेल रहे थे। तभी प्रशांत नाम के एक शख्स को अचानक खांसी आ गई। यह देख सामने बैठे जयवीर ने कहा- कोरोना देगा क्या? इसी बात पर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। जयवीर ने प्रशांत पर फायर कर दिया। गोली प्रशांत की जांघ पर लगी, जिससे वह घायल हो गया। इस घटना के बाद जयवीर मौके से फरार हो गया। जिसके बाद घटना पर पहुंची पुलिस ने प्रशांत को कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया है। डॉक्टरों का कहना है कि प्रशांत की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का असर तेजी से फैलता जा रहा है। यूपी में बुधवार सुबह कोरोना वायरस के 45 नए मामले आए हैं। जिसमें लखनऊ में 31 नए मामले सामने आए और 13 मामले आगरा से सामने आए है। प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजीटिव की संख्या 705 हो गई है। इनमें 400 जमाती हैं। अब तक 11 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। उत्तरप्रदेश के आगरा में 161, लखनऊ में 68, गाजियाबाद में 27, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 84, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर नगर में 10, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 19, वाराणसी में 9, शामली में 22, जौनपुर में 4, बागपत में 14, मेरठ में 61, बरेली में 6, बुलन्दशहर में 11, बस्ती में 14, हापुड़ में 9, गाजीपुर में 5, आज़मगढ़ में 6, फिरोजाबाद में 19, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 6, सहारनपुर में 53 व शाहजहांपुर में 1, बाँदा में 3, महराजगंज में 6, हाँथरस में 4, मिर्जापुर में 2, रायबरेली में 2, औरैय्या में 5, बाराबंकी में 1, कौशाम्बी में 2, बिजनौर में 9, सीतापुर में 14, प्रयागराज में 1, मथुरा में 4 व बदायूँ में 2, रामपुर में 6, मुजफ्फरनगर में 5, अमरोहा में 9, भदोहीं में 1, कासगंज में 3 व इटावा में 1 व संभल में भी 6 कोरोना संक्रमित मामले सामने आ चुके है।