मिर्जापुर / हाईटेंशन तार की चपेट में आया ट्रक, लगी आग, क्लीनर की झुलसकर मौत, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में मंगलवार को रेलवे कंस्ट्रक्शन के लिए गिट्टी उतार रहा हाइवा ट्रक हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। जिससे हाइवा में आग लग गई। हादसे में क्लीनर उमेश कुमार (40 साल) की मौत हो गई। वहीं, ड्राइवर कमला प्रसाद ने कूदकर अपनी जान बचाई। जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी विंध्याचल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। क्लीनर उमेश कुमार को जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन ट्रक जलकर राख हो गया था। क्लीनर उमेश प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र के सड़वा कला गांव का रहने वाला था।

रेलवे लाइन का चल रहा निर्माण

दरअसल, जीएमआर कंपनी रेलवे लाइन का निर्माण करा रही है। इसी क्रम विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के अकोढ़ी ग्राम के पास एक हाईवा (यूपी 70 एफटी 3697) मंगलवार को रेलवे कंस्ट्रक्शन के लिए गिट्टी गिरा रही थी। गिट्टी गिराने के बाद हाईवा अचानक ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया, जिससे हाईवा में आग लग गई। जिसकी चपेट में आकर क्लीनर उमेश झुलस गया और उसकी मौत हो गई। वहीं, मध्य प्रदेश के सीधी जिला निवासी कमला प्रसाद पटेल (52 साल) ने कूदकर अपनी जान बचा ली।