मेरठ में डेंगू के दो और नए मरीज मिले, कुल संख्या हुई 1641

उत्तर प्रदेश के मेरठ में शुक्रवार को जिले में डेंगू के दो नए मरीज मिले। अब तक कुल 1641 मरीज मिल चुके हैं। इनमें शहरी क्षेत्र में 879 और ग्रामीण क्षेत्रों में 762 मरीज मिल चुके हैं। वहीं, पिछले चार वर्षों के दिसंबर माह के आंकड़ों में 12 दिसंबर को अंतिम डेंगू मरीज मिला था। इस वर्ष दिसंबर में प्रतिदिन नया मरीज मिल रहा है। जिले में डेंगू के 66 एक्टिव मरीज हैं। इनमें 12 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं और 54 घर पर रहकर उपचार करा रहे हैं। साथ ही 1575 मरीज उपचार के रिकवर भी हो चुके हैं।

मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डा अशोक तालियान ने बताया कि नए मिले मरीजों में शहरी क्षेत्र में एक और एक ही मरीज ग्रामीण इलाकों में पाया गया है। शहरी क्षेत्र का एकमात्र मरीज शकूरनगर और ग्रामीण इलाके का मरीज माछरा में मिला है। अब तक में शहरी क्षेत्र के मलियाना इलाके में सर्वाधिक 122 और इसके बाद कंकरखेड़ा में 121 मरीज मिले हैं।