मेरठ: 10 करोड़ की प्रॉपर्टी को लेकर बेटा बना खूनी, पहली गोली सीने में और दूसरी पीठ पर मारी; गिरफ्तार

मेरठ में 24 जुलाई 2021 को हुई प्रॉपर्टी डीलर सुक्रमपाल सिंह (65) की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। प्रॉपर्टी डीलर की हत्या उसके बड़े बेटे रोहित उर्फ मोंटू ने की थी। पुलिस को बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि मेरे पिता पर 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की प्रॉपर्टी है। जो सारी संपत्ति वह अपनी बेटी और दामाद के नाम करना चाहते थे। इसलिए ही पिता को मौत के घाट उतारा।

मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र के नंगलाताशी निवासी सुक्रमपाल चौधरी (65) प्रोपर्टी का काम करते थे। 24 जुलाई 2021 को बड़ा बेटा रोहित उर्फ मोंटू अपने पिता को कार से लेकर गया था। उसके बाद बेटे ने कंकरखेड़ा क्षेत्र में यूवी क्लब के पास ले जाकर पिता के सीने में पहली गोली मारी इसके बाद पीठ पर दूसरी गोली मारी। जिससे सुक्रमपाल की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी बेटा पिता की लाश को वही छोड़कर कार के शीशे बंद कर फरार हो गया।

2 माह से कर रहा था प्लानिंग

पुलिस को पूछताछ में रोहित उर्फ मोंटू ने बताया कि पिता की हत्या के लिए करीब 2 माह से प्लानिंग बना रहा था। जहां 50 हजार रुपए में रोहित उर्फ मोंटू ने अपने साथी भदौड़ा गांव निवासी देवेंद्र को भी साथ लिया। रोहित ने बताया कि तमंचा मैं लंबे समय से अपने साथ रखता था।

रोहित उर्फ मोंटू के गलत आचरण और शराब पीने के चलते सुक्रमपाल ने उसे प्रॉपर्टी से बेदखल कर दिया था। जहां प्रोपर्टी डीलर अपनी पत्नी कुसुम के साथ रहने लगे थे। वही प्रॉपर्टी डीलर ने अपनी बड़ी बेटी और दामाद को भी अपने पास घर मे ही रख लिया। यहीं से रोहित उर्फ मोंटू को लगा कि मेरा पिता सारी संपत्ति अपनी बेटी व दामाद के नाम करने की फिराक में हैं।

24 जुलाई को रोहित ने अपने दोस्त देवेंद्र के साथ पहले शराब पी और उसके बाद घर पहुंचा। जहां रोहित उर्फ मोंटू अपने छोटे भाई की गाड़ी से पिता को शहर में लेकर पहुंचा लेकिन घर से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर ही पिता के सीने में तमंचे से सटाकर गोली मार दी। प्रॉपर्टी डीलर कार में मुँह के बल नीचे गिर पड़े, तभी रोहित ने तमंचे से दूसरी गोली अपने पिता की पीठ में उतार दी।

सुक्रमपाल के छोटे बेटे रवि चौधरी की 6 साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी। करीब 5 साल पहले सुक्रमपाल ने बड़े बेटे रोहित को अपनी संपत्ति से बेदखल कर दिया था। सुक्रमपाल ने अपनी बड़ी बेटी रीता व दामाद मोहित को अपने साथ रख लिया। रोहित को शक था कि मेरा पिता 10 करोड़ रुपए के प्लॉट व गांव की जमीन को बेटी रीता व दामाद के नाम करना चाहते हैं। इसी को लेकर रोहित परेशान रहता था।

इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा तपेश्वर सागर का कहना है की पूछताछ में रोहित उर्फ मोंटू ने बताया कि मेरे पिता के नाम पर नंगलाताशी में 10 एकड़ जमीन है। इसके अलावा 5 हजार मीटर जमीन में कॉलोनी काटने का काम चल रहा था। करीब एक करोड़ से ज्यादा की कीमत के प्लाट व मकान हैं। रोहित के बताए कि मेरा पिता करीब 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति को अपनी बड़ी बेटी के नाम करना चाहते थे। मैंने कई बार मना भी किया था। लेकिन मां कुसुम भी मेरे पिता का पक्ष लेती थी।

पिता की हत्या का कोई दुख नहीं

रोहित ने बताया कि मुझे पिता की हत्या करने का कोई भी दुख नहीं है, क्योंकि सारी संपत्ति मेरे नाम ही आएगी। बेटे ने यह भी बताया कि अगर मैं पिता की हत्या नहीं करता तो वे मेरी हत्या भी करा सकते थे।