ब्रिटेन में कोरोना की नई स्ट्रेन के बाद यूपी में हाई अलर्ट, UK से लखनऊ लौटे 50 यात्रियों में से आधे लोगों के फोन बंद

कोरोना वायरस के नए खतरनाक स्ट्रेन के सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। स्वास्थ विभाग नेसभी जिलों के सीएमओ को कहा है कि ब्रिटेन से आने वाले लोगों की ट्रेसिंग और ट्रेकिंग का काम तेजी से पूरा कर लिया जाए। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ मेजर देवेंद्र सिंह नेगी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस के सेकंड वैरिएंट से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने साफ किया कि कोरोना के पहले वेब में जब हमने हालात को सुधार लिया था तो दूसरे वेव से लड़ने के लिए भी हम पूरी तरह से कटिबद्ध और तैयार हैं।

राजधानी लखनऊ की अगर हम बात करें तो अब तक 50 लोगों के नामों की लिस्ट एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने स्वास्थ्य विभाग को दी है जो कि पिछले कुछ दिनों में ब्रिटेन से लखनऊ आए हैं। हैरानी वाली बात यह है कि स्वास्थ विभाग ने जब दिए गए नंबरों पर फोन करना शुरू किया तो उसमें से आधे से ज्यादा नंबर बंद आ रहे हैं। ऐसे में ईमेल आईडी का सहारा लेते हुए तमाम लोगों को स्वास्थ्य विभाग एक नोटिस जारी कर रहा है। अगर इस नोटिस का जवाब ब्रिटेन से आये लोग तत्काल नहीं देते हैं तो पुलिस को सूचित करके इनके फोन नंबरों के आधार पर लोकेशन ट्रेस की जाएगी और कॉल हिस्ट्री के आधार पर इनको ढूंढा जाएगा।

डॉ नेगी ने कहा कि आज की तारीख में हम रोजाना डेढ़ लाख से ज्यादा जांचें कर रहे हैं और हमारी जांच अब तक दो करोड़ से ऊपर पहुंच गई है।

आपको बता दे, कोरोना का सेकंड वैरिएंट जो ब्रिटेन से फैला है पहले वाले की तुलना में 70 गुना तेजी से फैल रहा है। यही नहीं इसका संक्रमण भी बेहद खतरनाक हो रहा है। डॉ नेगी का कहना है कि ऐसे में 2 से 3 हफ्ते के बाद सेकंड वैरिएंट की आफत उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिल सकती है। उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना से हर हाल में लड़ने के लिए रणनीति तैयार कर ली है।

बुधवार को मिले 1233 पॉजिटिव केस

आपको बता दे, बुधवार को राज्य में कोरोना के 1233 पॉजिटिव केस मिले तो इसी दौरान डिस्चार्ज उससे कम 1102 लोग ही हुए। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल एवं अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बीते एक दिन में कुल 1,39,637 सैम्पल की जांच की गई। प्रदेश में अब तक कुल 2,28,32,382 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 1,233 नये मामले आए हैं जबकि इसी अवधि में 1102 लोग ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। अब तक कुल 5,53,019 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में 16,378 कोरोना के एक्टिव मामले में से 7,215 लोग होम आइसोलेशन में हैं।

शीर्ष संक्रमित 10 जिलें

लखनऊ- 252
मेरठ- 75
गौतमबुद्धनगर- 67
प्रयागराज- 61
कानपुर नगर- 60
गाजियाबाद- 59
वाराणसी- 53
गोरखपुर- 33
सहारनपुर- 32
आगरा- 30

बुधवार को कोरोना संक्रमित मरीज- 1233
कुल संक्रमित मरीज- 5,77,642
बुधवार को संक्रमित मरीजों की मौत- 22
कुल मौतें- 8245
बुधवार को डिस्चार्ज मरीज- 1102
कुल डिस्चार्ज मरीज- 5,53,019
कुल सक्रिय मरीज- 16,378
रिकवरी दर- 95.74%