उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति रमेश यादव के बेटे अभिजीत यादव की गला घोटकर हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। लखनऊ पुलिस ने हत्याकांड की जांच करते हुए पहले अभिजीत की मां मीरा यादव से पूछताछ की। इसके बाद सोमवार सुबह मां को बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक अभिजीत की मां ने बेटे की हत्या करने की बात कुबूल ली है। परिवारवालों ने अभिजीत की मौत को प्राकृतिक बताया था लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी हत्या की पुष्टि हुई थी। पूछताछ में मां ने बताया कि बेटा नशे की हालत में अभद्र व्यवहार कर रहा था इसलिए उसका गला दबा दिया।
- इस मामले पर लखनऊ एसपी (पूर्वी) एस मिश्रा ने बताया कि जब अभिजीत की मौत की सूचना पर पुलिस उसके घर पहुंची तो उनके परिवार ने जानकारी दी कि अभिजीत की मौत प्राकृतिक रूप से हुई है। साथ ही परिवार इस मामले में कोई जांच नहीं चाहता है। इसके बाद पुलिस को शक हुआ तो अभिजीत के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया तो खुलासा हुआ कि उसकी मौत प्राकृतिक नहीं बल्कि हत्या है।
- एसपी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि अभिजीत की मां ने कबूलते हुए बताया कि अभिजीत 20 अक्टूबर की रात शराब पीकर आया था और उसने झगड़ा करने लगा और इसी बीच उन्होंने उसका गला दबा दिया। इसे लेकर दोनों में कहासुनी हुई। इसके बाद मीरा यादव ने बेटे की हत्या गला दबाकर कर दी। पुलिस ने मीरा यादव का गिरफ्तार कर लिया है। आगे की जांच की जा रही है।
- बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात (करीब 1-2 बजे) अभिजीत की अपनी मां मीरा यादव से झड़प हुई थी। अभिजीत हमेशा अपनी मां को भला बुरा बोलता था। वह मां के आचरण को लेकर सवाल उठाता था। शनिवार देर रात भी अभिजीत ने यही किया। जब अभिजीत नशे में घर पहुंचा था तो कहासुनी के बाद मां ने गुस्से में उसको धक्का दिया। इससे उसके सिर में चोट लग गई। लेकिन अभिजीत इसके बाद फिर मां मीरा को अपशब्द बोलने लगा।
- इस पर मां ने दोबारा उसे धक्का दिया, जिससे सिर में चोट लगी और वो बेहोश हो गया। इसके बाद मां ने अपनी चुन्नी से उसका गला दबाया और उसकी हत्या कर दी। इसके बाद सुबूत मिटाने के लिए चुन्नी को जला दिया। अभिजीत के गले में पड़े निशान को मिटाने के लिए मां ने क्रीम लगाई और पुलिस को प्राकृतिक मौत की कहानी बताई।
- विवेक का शव दारुल शफा के डी ब्लॉक स्थित कमरा नंबर 28 में पाया गया। कमरे में मां और भाई भी मौजूद थे। परिवारीजन दावा कर रहे थे कि रात में सोते वक्त अभिजीत के सीने में तेज दर्द था इसके बाद वह सो गया और सुबह वह बिस्तर पर मृत पाया गया। लेकिन पुलिस को शुरू से ही यह मामला संदिग्ध लग रहा था और हाईप्रोफाइल परिवार से जुड़े इस केस में कोई भी कुछ भी कहने से साफ कतरा रहा था।
- विधान परिषद के सभापति रमेश यादव ने दो शादियां की हैं। पहली पत्नी प्रेमा देवी है जो एटा जिले में रहती हैं। उनका बेटा आशीष यादव पूर्व में एटा सदर से विधायक भी रह चुका है।
- दूसरी पत्नी मीरा यादव हैं जो राजधानी के दारुल शफा स्थित बी ब्लाक के कमरा नंबर 137 में अपने दो बेटों अभिषेक यादव उर्फ लक्की व छोटे बेटे विवेक यादव उर्फ अभिजीत यादव उर्फ विक्की रहती हैं।
- बता दें कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति रमेश यादव के बेटे अभिजीत यादव को रविवार को लखनऊ स्थित उनके सरकारी आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अभिजीत यादव (22) का शव राजधानी हजरतगंज क्षेत्र स्थित दारुलशफा में यादव के सरकारी आवास में मिला था। परिजन ने उनकी मौत की खबर दी थी।
- इंस्पेक्टर हजरतगंज राधारमण सिंह ने बताया कि विवेक दारुल शिफा के बी ब्लॉक के कमरा नंबर 137 में रहता था।
- परिवार ने किसी पर भी कोई आरोप नहीं लगाया। पुलिस का कहना था कि परिवार की तरफ से कोई तहरीर भी नहीं दी गई और सब लोग यही मानकर चल रहे थे कि विवेक की मौत हार्ट अटैक के चलते हुई।
- फिलहाल मां के कबूलनामे के बाद भी यह माना जा रहा है कि इस मामले में अभी और भी कई मोड़ आ सकते हैं।
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जाहिर करते हुए मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। साथ ही उन्होंने शोक संतप्त परिजन के प्रति संवेदना भी प्रकट की थी।