कानपुर शूटआउट / UP का सबसे बड़ा अपराधी बना विकास दुबे, पुलिस ने इनामी राशि बढ़ाकर की 5 लाख

कानपुर शूटआउट में 8 पुलिसकर्मियों की शहादत मामले में फरार चल रहे मोस्ट वांटेड अपराधी विकास दुबे के करीबी और दाहिना हाथ माने जाने वाले अमर दुबे का एनकाउंटर कर दिया है। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने हमीरपुर में अमर को मार गिराया। अमर बिकरू के शूटआउट में शामिल था। दूसरी और विकास पर इनामी राशि 2.5 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दी गई है। इनाम राशि के आधार पर अब वह यूपी का सबसे बड़ा अपराधी बन गया है। विकास दुबे के बाद मेरठ का बदर सिंह बद्दो और एनआईए अधिकारी तंजील अहमद हत्याकांड में शामिल शूटर आशुतोष का नाम है, जिनके ऊपर ढाई-ढाई लाख का इनाम घोषित है। इससे पहले डकैत बाबुली कोल पर भी पांच लाख का इनाम घोषित किया गया था।

हत्याकांड के बाद से ही पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे अपराधी विकास दुबे के ऊपर चौथी बार इनाम की राशि बढ़ायी गई है। पहले 50 हजार, उसके बाद 1 लाख, फिर 2.5 लाख और अब उसकी जानकारी देने वाले को 5 लाख का इनाम मिलेगा। बताया जा रहा है कि गिरफ़्तारी में देरी की वजह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद नाराज हैं। जिसकी वजह से इनाम की राशि शासन की तरफ से बढ़ा दी गई है।

वारदात के पांच दिन बाद भी पुलिस और एसटीएफ की कई टीम उसकी गिरफ़्तारी के लिए दबिश दे रही है, लेकिन वह अभी तक हाथ नहीं लगा है। बाइक और प्राइवेट वाहन के माध्यम से वह लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा है। मंगलवार को हरियाणा के फरीदाबाद में उसकी लोकेशन मिलने के बाद अब उसके दिली और एनसीआर में छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। विकास फरीदाबाद के सेक्टर-87 में अपने रिश्तेदार के घर रुका था। उसने होटल में रूम बुक करवाने की कोशिश की, लेकिन सही आईडी नहीं होने की वजह से बुकिंग नहीं कर पाया। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही विकास भाग गया। फरीदाबाद में विकास के 3 साथियों अंकुर, प्रभात और कार्तिकेय को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। 2 पिस्टल भी मिली हैं, ये यूपी पुलिस की हैं। बिकरू शूटआउट में बदमाशों ने 8 पुलिसवालों की हत्या कर कर उनके हथियार भी लूट लिए थे।