मुझे नाराज कर दिया तो आपकी गृहस्ती के पुण्य मैं ले जाउंगा, अपना पाप छोड़ जाऊंगा- साक्षी महाराज

अक्सर अपने विवादित बयान से चर्चा में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) ने रैली के मंच से जनता को धमकाने के अंदाज में वोट मांगा। उन्होंने कहा कि मैं सन्यासी हूं आप जिताओगे तो काम करुंगा नहीं तो मंदिर में जाकर भजन किर्तन करुंगा। उन्होंने धमकी भरे लहजे में रैली में कहा आज आपके पास वोट मांगने आया हूं। मैं एक सन्यासी आपके दरवाजे पर आया हूं, अगर मुझे नाराज कर दिया तो आपकी गृहस्ती के पुण्य मैं ले जाउंगा और अपना पाप आपके दरवाजे पर छोड़ जाउंगा। ये शास्त्र में लिखा है, मैं कोई दौलत मांगने नही आया हूं, मैं आपसे वोट मांगने आया हूं।

25 से ज्यादा केस दर्ज

बता दें कि इस साक्षी महाराज के खिलाफ अलग अलग थानों में 25 से ज्यादा केस दर्ज हैं। जिनमें हत्या, डकैती के साथ हत्या, धोखाधड़ी और बेईमानी से संपत्ति कब्जा, सरकारी कर्मचारियों के काम में बाधा पहुंचाना समेत कई मामले दर्ज हैं। साक्षी महाराज के खिलाफ धार्मिक गतिविधियों और धर्म का अपमान करने का मामला दर्ज है। इसके अलावा साक्षी महाराज के खिलाफ शांति भंग करने के आरोप में भी केस दर्ज है। वहीं इन पर दंगा फैलाने के साथ-साथ आपराधिक साजिश रचने का भी आरोप है।

जो हिन्दू हित की बात करेगा वही देश पर राज करेगा : साक्षी महाराज

वही कुछ दिन पहले एक सभा में राहुल गांधी का नाम लिए बगैर उन पर हमला करते हुए साक्षी महाराज ने कहा था कि जो हिन्दू हित की बात करेगा वही देश पर राज करेगा। साक्षी महाराज ने कहा कि अब ये युग बदल गया है। ऐसे में हिन्दू हित की बात करने वाला ही देश पर राज करेगा। साक्षी महाराज ने जवाहर लाल नेहरू और राजीव गांधी को निशाना बनाते हुए राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि जिनके बाप- दादाओं ने जनेऊ नहीं देखा वो कपड़े के ऊपर जनेऊ पहनने लगे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग कपड़े के ऊपर जेनऊ धारण कर रहे हैं, उन्हें इस बात की जानकारी तक नहीं है कि आखिरकार जनेऊ कब पहना जाता है, कहां पहना जाता है। उन्होंने कहा कि इन्हें गेहूं और जौ के बाग में अंतर नहीं पता है। साक्षी महाराज ने दावा करते हुए कहा कि इन नौटंकी बाजों में मोदी का सामना करने का दम नहीं है। उन्होंने कहा कि मोदी जैसे लोग हजारों सालों में कभी-कभी पैदा हुआ करते हैं।

बता दें कि इससे पहले साक्षी महाराज ने दावा किया था कि 'मोदी सुनामी' की वजह साल 2019 के बाद चुनाव कराने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा था कि 'मोदी नाम की सुनामी है। देश में जागृति आई है कि इस चुनाव के बाद 2024 में कोई चुनाव नहीं होगा। केवल यही चुनाव है इस देश के प्रत्याशी जितवाने का काम करेंगे।' पीएम मोदी (PM Modi) आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में अपनी सरकार के विकास कार्यों को जनता के सामने रखेंगे और जनता से दूसरे कार्यकाल के लिए वोट मांगेंगे।

बता दे, उन्नाव में चौथे चरण के तहत 29 अप्रैल को मतदान है। राज्य में सभी सात चरणों में मतदान है। वोटों की गिनती 23 मई को होगी।