यूपी में बढ़ाई गई लॉकडाउन की समय सीमा, अब 10 मई तक लागू रहेंगी सभी पाबंदियां

कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ़्तार पर लगाम लगाने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अब लॉकडाउन को 10 मई यानी सोमवार सुबह सात बजे तक बढ़ा दिया है। दरअसल, पहले तीन दिन का वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया था। इसके बाद फिर दो दिन का बढ़ाते हुए 6 मई सुबह सात बजे तक कर दिया गया था। लेकिन एक बार फिर इसे बढ़ाते हुए सोमवार सुबह सात बजे तक बढ़ा दिया गया है। लिहाजा ये पूरा हफ्ता ही अब लॉकडाउन रहेगा। लॉकडाउन के दौरान पहले की तरह ही सभी पाबंदियां लागू रहेंगी। आवश्यक सेवाओं को छूट मिलती रहेगी। बेवजह घूमने वालों पर सख्ती बरती जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि लॉकडाउन का असल मकसद तभी कामयाब होगा जब कोविड प्रोटोकॉल का पूरी सख्ती से कराया जाएगा।

कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ़्तार पर लगाम लगाने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार ने यूपी गांवों में कोरोना की घेराबंदी के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की है। आज से प्रदेश के गांवों में पांच दिवसीय विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसमें घर-घर जाकर लक्षण वाले मरीजों की कोरोना जांच की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि बुधवार से इस अभियान को शुरू किया जाए और प्रदेश के गांवों में कोरोना की स्थिति का जायजा लिया जाए।

अपर मुख्य सचिव सूचना डॉ. नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश के सभी 97 हजार राजस्व गांवों में निगरानी समितियां और रैपिड रेस्पांस टीमें घर-घर दस्तक देंगी। निगरानी समितियों को दस लाख मेडिसिन किट, जबकि रैपिड रेस्पांस टीमों को दस लाख एंटीजेन टेस्ट किट दी गई हैं। इस अभियान के तहत कुल 10 लाख कोविड टेस्ट किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इन टीमों को पल्स आक्सीमीटर और एंटीजन किट दी गई हैं। लक्षण मिलने पर मेडिसिन किट दी जाएगी और सेल्फ आइसोलेशन की सलाह दी जाएगी। ज्यादा बीमार होने पर अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।

कोरोना संक्रमण के कुल 25858 नए मामले

उत्तर प्रदेश में मंगलवार को बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 25 हजार 858 नए मामले आए हैं। राजधानी लखनऊ के लिए यह बहुत राहत की बात है कि यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के महज 2 हजार 407 नए मरीज ही मिले, जबकि 5079 मरीज कोरोना मुक्त होकर अपने घर लौटे। इससे पहले सोमवार को कोरोना संक्रमण के 29,192 नए मामले सामने आए थे।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पूरे यूपी में कुल 38 हजार 683 मरीजों ने कोरोना को हराया। और पिछले 24 घंटे में यूपी में 352 मरीजों की मौत संक्रमण से हुई है। अब तक राज्य में 13.68 लाख संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से 10.81 लाख ठीक हो चुके हैं। वहीं मौत का आंकड़ा 13 हजार 798 पहुंच गया है। देशभर में एक्टिव केसों की संख्या के अनुसार उत्तर प्रदेश चौथे नंबर पर आता है। सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में 6,41,910 है, जबकि दूसरे नंबर पर कर्नाटक (4,64,363) तीसरे नंबर पर केरल (3,56,868) और चौथे नंबर पर उत्तर प्रदेश (2,72,568) का आता है।

आज से मिलेगा राशन

यूपी में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत बुधवार से 14 मई तक अंत्योदय और पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को राशन देने की शुरुआत हो गयी है। आयुक्त खाद्य व रसद मनीष चौहान ने जिलाधिकारियों और जिला पूर्ति अधिकारियों को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत राशन बांटने के आदेश जारी कर दिए हैं।

मनीष चौहान ने बताया कि अंत्योदय कार्डधारकों को प्रति कार्ड 35 किलोग्राम खाद्यान्न, जिसमें 20 किलो गेहूं व 15 किलो चावल शामिल है। इसके आलावा अन्य राशन कार्ड धारकों को प्रति यूनिट पांच किलोग्राम खाद्यान्न, जिसमें 3 किलो गेहूं व 2 किलो चावल दिया जाएगा। गेहूं का वितरण मूल्य 2 रुपये तथा चावल का मूल्य 3 रुपये प्रति किलो निर्धारित किया गया है।